स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, हम अपने स्वदेशी टीके को विकसित करने की प्रक्रिया के अंतिम चरण में हैं. हम अगले एक-दो महीनों में तीसरे चरण के परीक्षण को पूरा करने की प्रक्रिया में है.
एजेंसी: कोरोना संकट से पूरी दुनिया जूझ रही है. हर किसी को इसकी वैक्सीन का इंतजार है. वहीं, कोरोना वायरस की अधिकांश भारतीय वैक्सीन का अंतिम ट्रायल अगले दो महीनों में पूरा हो जाएगा, जो काफी सस्ती होगी. इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दी. उन्होंने बताया कि कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन का ट्रायल अगले एक से दो महीने में पूरा होने की संभावना है. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने यह बात एक वेब कॉन्फ्रेंस के दौरान कही.
स्वदेशी टीके का ट्रायल अंतिम चरण
बताया जा रहा है कि यह सबसे विकसित भारतीय प्रायोगिक टीका है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, हम अपने स्वदेशी टीके को विकसित करने की प्रक्रिया के अंतिम चरण में हैं. हम अगले एक-दो महीनों में तीसरे चरण के परीक्षण को पूरा करने की प्रक्रिया में है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार की योजना जुलाई तक 20 से 25 करोड़ भारतीयों का टीकाकरण करने की है.
कोरोना वैक्सीन की कीमत करीब 100 रुपये हो सकती है
बता दें कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और भारत बायोटेक ने इस महीने कोवैक्सिन (COVAXIN) के तीसरे चरण का परीक्षण शुरू कर दिया है, जिसमें 26,000 लोग हिस्सा ले रहे हैं. माना जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन के स्वदेशी टीके की कीमत करीब 100 रुपये हो सकती है. फिलहाल, इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
अमेरिका में 11 से 12 दिसबंर के बीच लग सकता है पहला टीका
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा था कि वैक्सीन के क्षेत्र में हम तेजी से काम कर रहे हैं. भारत वैक्सीन को बनाने में विश्व के किसी भी देश से पीछे नहीं हैं. अगले साल 2021 की शुरुआत में भारत में वैक्सीन लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगी. उन्होंने कहा था कि कोरोना वैक्सीन जब बनकर तैयार हो जाएगी, तो सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों और बुजुर्गों को प्राथमिकता दी जाएगी. बताया जा रहा है कि अमेरिका में कोरोना वायरस की वैक्सीन का पहला टीका 11 से 12 दिसंबर के बीच लग सकता है, जिसके लिए वहां पर तैयारियां जोरों पर चल रही है.
Jammu and Kashmir: Relief cheques amounting to Rs 3.95 lakhs, distributed by Indian Red Cross, J&K, among 25 beneficiary families who were affected by the recent ceasefire violations in the Uri area. pic.twitter.com/pdA4FzLE6Q
— ANI (@ANI) November 23, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें