अजीत नगर बाजार कमेटी परिवार के सेल्फी *प्वाइंट( तिरंगा चौक ) पर रोजाना होने वाले ध्वजारोहण व राष्ट्रगान मे आज के मुख्य अतिथि रहे
श्री हरि नारायण चतुर्वेदी जी (प्रिंसिपल) शांति पब्लिक स्कूल
उन्हौने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया और उपस्थित कमैटी परिवार के सदस्य श्री परमात्मा सिंह अरोरा, राजेश यादव जी,सुन्दर लाल चेतवानी, मनोज नोतनानी, संजय नोतनानी, दिनेश अरोरा,उदयवीर सिंह चाहर,तेजवीर सिंह, कमांडो महेन्द्र यादव,इमरान अब्बास, रिंकू अग्रवाल, उत्कर्ष यादव,राहुल नोतनानी आदि उपस्थित सभी पदाधिकारी, व सदस्यों को 26 जनवरी 2018 से निरंतर चलते हुए इस कार्यक्रम की प्रशंसा कर शुभकामनाएं दी और कमेटी द्वारा की गयी इस पहल की सराहना की और कामना की कि यह कार्यक्रम यूँ हि अनवरत चलता रहे यह कार्यक्रम लोगो को जोड़ने व देश और राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को दर्शाता है
सफाई व्यवस्था को लेकर भी अपने विचार व्यक्त किये ।
कर्नाटक सॉफ्टवेयर उद्योग में अपने लीडरशिप के लिए लंबे समय से जाना जाता है लेकिन कर्नाटक भारत की इनोवेशन राजधानी भी बन गई है। मुझे विश्वास है कि हमारे समन्वित प्रयासों से एयरो इंडिया 2021 को एक सफल अंतर्राष्ट्रीय आयोजन बना देगा: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह https://t.co/e6xWR4TM9y pic.twitter.com/sAtNnjQfCg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 2, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें