अहमदाबाद: इंटरपोल ने नित्यानंद का पता लगाने के लिए नोटिस जारी किया

स्वयंभू बाबा नित्यानंद पिछले साल रेप और यौन शोषण का आरोप लगने के बाद फरार हो गया था

इंटरपोल ने नित्यानंद का पता लगाने के लिए नोटिस जारी किया है

विदेश मंत्रालय नित्यानंद का पासपोर्ट पहले ही रद्द कर चुका है

 

अहमदाबाद: गुजरात पुलिस ने कहा है कि इंटरपोल ने स्वयंभू बाबा नित्यानंद का पता लगाने में मदद करने के लिए नोटिस जारी किया है. नित्यानंद पिछले साल रेप और यौन शोषण का आरोप लगने के बाद फरार हो गया था. जिसके बाद विदेश मंत्रालय ने नित्यानंद का पासपोर्ट रद्द कर दिया था.

 

पिछले साल दिसंबर में खबर आई थी कि नित्यानंद इक्वाडोर में है. हालांकि इन्वाडोर सरकार ने इस दावे को खारिज किया था. इक्वाडोर दूतावास ने एक बयान में कहा था कि देश ने नित्यानंद के शरण के आग्रह को ठुकरा दिया था और उसने हैती जाने के लिए देश छोड़ दिया है. नित्यानंद ने इससे पहले घोषणा की थी कि उसने इक्वाडोर से खरीदे गए द्वीप पर एक हिंदू राष्ट्र-कैलाशा का निर्माण किया है. इस कथित देश के लिए नित्यानंद ने नया झंडा, पासपोर्ट और राजचिह्न भी जारी किया है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts