राम लल्ला पर विशेष …🚩
संदीप यादव जी की कलम से आईडिया टीवी न्यूज़ विशेष: खुश होइये कि चार सौ सत्तासी वर्षों की लम्बी प्रतीक्षा का अंत हुआ. यह हमारी या आपकी विजय नहीं, यह नए भारत की विजय है.
राम तो यहाँ के कण-कण में हैं, आज भारत का स्वाभिमान लौटा है. यहाँ न कोई पक्ष हारा है न कोई पक्ष जीता है,आज भारतीय स्वाभिमान की गर्दन पर रखी गयी समरकन्द की तलवार टूटी है.
गर्व कीजिये कि आपने आज का दिन देखा है. हम पिछली पीढ़ियों में सबसे सौभाग्यशाली पीढ़ी में जन्मे हैं, जो हमने अयोध्या के माथे पर लगे कलंक को मिटते देखा है.हमने पच्चीस पीढ़ियों के अधूरे स्वप्न को पूरा होते देखा है.हमनें इतिहास को बनते देखा है.
स्वाभिमान का युद्ध शस्त्रों से नहीं, संयम और बलिदान से जीता जाता है. यह भारत के संयम और असंख्य गुमनाम योद्धाओं के बलिदान की विजय है.
सन दो हजार उन्नीस, भारतीय इतिहास में उन्नीस सौ सैंतालीस के बाद का सबसे सुन्दर वर्ष है. केवल मनुष्य ही नहीं, समय भी कभी कभी अमर हो जाता है. यह वर्ष अमर हो गया है.
संदीप यादव जी की कलम से आईडिया टीवी न्यूज़ विशेष: