चेन्नई में बनने वाले देश के पहले ट्रांसजेंडर शेल्टर होम के लिए अक्षय कुमार ने 1.5 करोड़ की राशि प्रदान की है। ट्रांसजेंडर पर बन रही फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ के डायरेक्टर राघव लॉरेंस ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने फेसबुक पेज पर लिखा- शूटिंग के दौरान अक्षय से ट्रस्ट और चेन्नई में ट्रांसजेंडर होम बनाने की चर्चा की थी। अक्षय ने इतना सुनने के तुरंत बाद यह राशि दान कर दी।
Hai friends and fans, I would like to share one good news, Akshay kumar sir is donating 1.5 crores for building…
Posted by Raghava Lawrence on Saturday, February 29, 2020
लक्ष्मी बॉम्ब की शूटिंग हुई पूरी
तमिल फिल्म ‘कांचना’ का हिन्दी रीमेक ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ है। जिसका डायरेक्शन राघव ने किया है। फिल्म की शूटिंग कम्पलीट हो गई है। इस बात की जानकारी फिल्म की स्टार कास्ट में से एक अश्विनी कलसेकर ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। अश्विनी ने लिखा है- अक्षय की टीम के साथ क्रिकेट मैच और गणेश आचार्य की मेजबानी में दिए गए डिनर के साथ फिल्म शूट का रै
https://www.instagram.com/p/B9LwVLuJmLq/?utm_source=ig_embed