13 फरवरी के प्रस्तावित किसान आंदोलन की स्थिति के आकलन के बाद पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी के बीच गठबंधन का ऐलान किया जा सकता है. लोकसभा चुनावों में बीजेपी की लगातार तीसरी जीत की उम्मीद है. इस समय शिरोमणि अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं.
पंजाब में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं. इंडिया गठबंधन में दो फाड़ दिखाई दे रहे हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं हो सका है और दोनों ही पार्टियों ने अलग-अलग राह पकड़ ली है. इस बीच सूबे में शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में गठबंधन लगभग तय हो गया है, जिसका औपचारिक ऐलान कभी भी संभव है. हालांकि सूत्रों का कहना है कि दोनों पार्टियों के बीच अब सिर्फ सीट बंटवारे पर पेंच फंसा है. सीट का मुद्दा सुलझते ही गठबंधन का ऐलान किया जाएगा. यहींं नहीं, आंध्र प्रदेश में टीडीपी के साथ और यूपी में आरएलडी के साथ भी गठबंधन तय माना जा रहा है.
सूत्रों के मुताबिक, शिरोमणि अकाली दल पुराने फार्मूले की तरह ही पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में से 8 पर खुद लड़ना चाहता है और 5 सीटें बीजेपी को देना चाहता है, जबकि बीजेपी इस बार ज्यादा सीटें चाहती है और केंद्र व अन्य राज्यों में बढ़ रहे जनाधार को आधार बनाते हुए अकाली दल को 7 और खुद 6 सीटों पर लड़ना चाहती है. सीट बंटवारे का फार्मूला अगले 1 से 2 दिन में तय हो सकता है.
किसान आंदोलन के चलते टूटा था गठबंधन
बताया जा रहा है कि 13 फरवरी के प्रस्तावित किसान आंदोलन की स्थिति के आकलन के बाद गठबंधन का ऐलान किया जा सकता है. गठबंधन फार्मूले के तहत और पुरानी परंपरा के मुताबिक अभी भी शिरोमणि अकाली दल बीजेपी के बड़े भाई की भूमिका में ही रहेगा. दोनों पार्टियों का गठबंधन साल 2020 में किसान आंदोलन के चलते टूट गया था. इसके बाद अकाली दल ने 2022 का विधानसभा चुनाव बीजेपी से अलग होकर लड़ा और उसे करारी हार का सामना करना पड़ा. अब पार्टी एक बार फिर ‘गठबंधन’ के लिए उत्सुक है ताकि खोए हुए जनाधार को वापस लाया जा सके. लोकसभा चुनावों में बीजेपी की लगातार तीसरी जीत की उम्मीद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में दावा कर चुके हैं कि अबकी बारी बीजेपी 370 सीटें जीतने जा रही है और एनडीए 400 सीटें जीतने वाला है.
अकाली दल-बीजेपी सरकार में वित्त मंत्री रहे परमिंदर सिंह ढींडसा ने पुष्टि कर दी कि दोनों पूर्व सहयोगी करीब आ रहे हैं. ढींडसा का कहना है कि उनके पिता सुखदेव सिंह ढींडसा पंजाब और पंजाबियों के लिए गठबंधन के इच्छुक रहे हैं. अकाली दल के नेता नरेश गुजराल का दावा है कि किसी भी गठबंधन की घोषणा मौजूदा संसद सत्र के बाद ही की जाएगी.
दिल्ली दौरे पर आएंगे सुखबीर सिंह बादल
इस समय शिरोमणि अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. पंजाब बचाओ यात्रा पर निकले हैं. बताया जा रहा है कि वे 12 या 13 फरवरी को दिल्ली आने वाले हैं और बीजेपी आलाकमान से मुलाकात कर सकते हैं. बादल ने अपने दिल्ली दौरे की बात कही है, लेकिन उन्होंने बीजेपी के साथ गठबंधन पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उनका कहना है कि अकाली दल और उसके कार्यकर्ता कड़ी मेहनत कर रहे हैं और वह अपने काम पर केंद्रित हैं.
#WATCH | Assam CM Himanta Biswa Sarma shares a bird’s eye view of how Flood Free Assam is taking shape.
He tweets, "In Jonai we have built embankment cum roads that have a dual purpose- to mitigate flooding and boost rural connectivity. This unique infra innovation is coming up… pic.twitter.com/wUijnyr9zI
— ANI (@ANI) February 8, 2024
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें