अमेजन ने ‘लोकल शॉप्स ऑन अमेज़न

अमेजन इंडिया ने स्थानीय दुकानदारों और रिटेलरों के लिये रविवार को ‘लोकल शॉप्स ऑन अमेजन’ प्रोग्राम लॉन्च किया।  अमेजन इंडिया में विक्रेता सेवाओं के उपाध्यक्ष गोपाल पिल्लाई ने इस प्रोग्राम की घोषणा करते हुये कहा कि ‘लोकल शॉप्स ऑन अमेजन’ के जरिये देश के प्रत्येक विक्रेता को भारत और विश्व के ग्राहकों तक पहुंचाने के हमारा प्रयास है। यह प्रोग्राम स्थानीय दुकानों और रिटेलरों का सशक्तिकरण करता है ताकि वे मौजूदा संसाधनों और संपादाओं का उपयोग करते हुये बड़े ग्राहक आधार का लाभ ले सके। इसके लिये कंपनी एक खास ‘डिलीवरी एप’ तैयार किया है।

पिल्लाई ने कहा कि पिछले कुछ सप्ताहों में हमने अभूतपूर्व चुनौती का सामना किया है। हमारा सारा ध्यान ग्राहक तक जरुरी उत्पाद को पहुंचाने पर केंद्रित है। इसके विस्तार के लिए कंपनी ने 10 करोड़ रुपये का निवेश किया है। कंपनी पिछले छह माह से इस प्रोग्राम के जरिये करीब 5000 से अधिक लोकल दुकानों और ऑनलाइन रिटेलरों के साथ बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, पुणे, जयपुर, अहमदाबाद, कोयंबटूर, सूरत, इंदौर, लखनऊ, सहारनपुर, फरीदाबाद, कोटा और वाराणसी आदि शहरों में एक पायलट चला रहा है।

 

जियोमार्ट अमेजन को चुनौती देगा

फेसबुक-जियो में करार के भीतर मुकेश अंबानी की जियो ने एक बड़ा धमाका किया है। कंपनी ने लॉकडाउन में जोखिम के बीच नया ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जियोमार्ट शुरू कर दिया है। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों का कहना है कि इसका परीक्षण फिलहाल मुंबई समेत नजदीक के तीन अन्य शहरों में चल रहा है। माना जा रहा है कि जियोमार्ट की सीधी टक्कर अमेजन और वालमॉर्ट का हिस्सा बन चुकी फ्लिपकार्ट से होगा।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts