अमेरिका: टेक्सास में एक सिख अफसर की गोली मारकर हत्या

इसके बाद जैसे ही धालीवाल अपनी कार के पास पहुंचे वैसे ही संदिग्ध अपनी कार से निकला, उनके पास दौड़कर आया और गोली चला दी।

ह्यूस्टन: अमेरिका के टेक्सास राज्य में कानून प्रवर्तन अधिकारी की ट्रैफिक सिग्नल पर गोली मार कर हत्या कर दी गई। यह अधिकारी सिख समुदाय से थे। मीडिया में आई खबरों से शनिवार को यह जानकारी मिली। ह्यूस्टन क्रॉनिकल ने शेरिफ एड गोंजालेज को उद्धृत करते हुए कहा कि हैरिस काउंटी शेरिफ के कार्यालय डिप्टी 42 वर्षीय संदीप धालीवाल पर ट्रैफिक सिग्नल पर पीछे से एक व्यक्ति ने आकर गोलियां मारी। यह घटना साइप्रस सिटी के निकट हुई है।

धालीवाल इस एजेंसी के पहले सिख डिप्टी थे। गोंजालेज ने कहा, ‘वह हीरो थे।’ शेरिफ ने ट्वीट किया उन्हें हेलीकॉप्टर एम्बुलेंस की मदद से मेमोरियल हर्मन हॉस्पिटल लेकर जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। अधिकारियों ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। खबर के मुताबिक एक वीडियो में यह दिख रहा है कि धालीवाल और संदिग्ध (अपने वाहन में) बातचीत कर रहे हैं। उनके बीच किसी भी तरह की बहस नहीं दिख रही है। इसके बाद जैसे ही धालीवाल अपनी कार के पास पहुंचे वैसे ही संदिग्ध अपनी कार से निकला, उनके पास दौड़कर आया और गोली चला दी।

हिरासत में है 47 वर्षीय संदिग्ध
शेरिफ के दफ्तर से जानकारी दी गई कि 47 साल के संदिग्ध रॉबर्ट सोलिस को हिरासत में ले लिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिरासत में लिए जाने से पहले संदिग्ध घटनास्थल के पास स्थित एक शॉपिंग सेंटर में छिप गया था। शख्स के साथ गाड़ी में मौजूद एक महिला को भी हिरासत में लिया गया है। धालीवाल 2015 में तब चर्चा में आए थे जब उन्हें उनके धार्मिक प्रतीकों दाढ़ी और पगड़ी के साथ काम करने की इजाजत दी गई थी। इसके अलावा एक डिप्टी के रूप में उनके काम को भी काफी तारीफें मिली थीं।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts