भारत की जमीन से अमेरिका का चीन और पाकिस्‍तान को कड़ा संदेश

नई दिल्‍ली: भारत दौरे पर आए अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने चीन को कड़ा संदेश देते हुए गलवान में शहीद हुए भारतीय जवानों को याद किया। पोम्‍पिओं ने अपनी संप्रभुता की रक्षा करने के प्रयासों में भारत के साथ हमेशा खड़े रहने का समर्थन करते हुए कहा कि चीन कभी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था का मित्र नहीं रहा है।

दिल्ली के नेशनल वॉर मेमोरियल की यात्रा के बाद माइक पोम्पिओ ने कहा, “हमने हाल ही में गलवान घाटी में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी है। अमेरिका अपनी संप्रभुता और उसकी स्वतंत्रता की रक्षा के प्रयासों में भारत के साथ खड़ा रहेगा।”

पोम्पिओ ने ये भी कहा कि वुहान से निकले वायरस की वैक्‍सीन के लिए दोनो देश काम कर रहे हैं। दोनों देशों के बीच रक्षा और सुरक्षा संबंधों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण वार्ता के लिए माइक पोम्पिओ और रक्षा सचिव मार्क टी ओपोर भारत आए हैं।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts