बिहार चुनाव (Bihar Election 2020) के नजीतों को दो दिन बीतने के बाद भी अभी तक किसी भी गठबंधन ने राज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा नहीं किया है. 110 सीटें जीतने के बाद भी महागठबंधन नेता तेजस्वी को सरकार न बना पाना बुरी तरह कचोट रहा है.
पटना: एक तरफ बिहार में नीतीश कुमार की ताजपोशी की तैयारी चल रही है. सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार दीपावली के बाद 16 से 18 नवंबर के बीच किसी भी दिन मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ आरजेडी ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या नीतीश कुमार बिहार की बाजी पलटने की रणनीति तैयार कर रहे हैं. इस बैठक में तेजस्वी, राबड़ी, तेजप्रताप यादव और मनोज झा के अलावा कई नेता RJD विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए 10 सर्कुलर रोड पहुंच चुके हैं. बैठक में चुनाव में हुए गड़बड़ियों के साथ ही आगे क्या कदम उठाए जाएं, इसे लेकर भी रणनीति तैयार की जाएगी.
तेजस्वी चुने जाएंगे विधायक दल के नेता
यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि इस बैठक में तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता चुन लिया जाए. आरजेडी चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उबरी है. सूत्रों का कहना है कि तेजस्वी सत्ता की संभावनाओं को लेकर भी रणनीति बना सकते हैं. अगर जीतनराम मांझी की पार्टी का उन्हें समर्थन मिलता है और बीजेपी को रोकने के लिए एआईएमआईएम को भी मनाने में वह कामयाब हो जाते हैं तो सत्ता की कुर्सी तक उनकी पहुंच आसान हो जाएगी.
नीतीश और जीतनराम मांझी की मुलाकात
दूसरी तरफ बिहार में अब सरकार गठन पर मंथन शुरू हो गया है. HAM पार्टी के जीतन राम मांझी गुरुवार सुबह नीतीश कुमार से मुलाकात करने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ पार्टी के नए विधायक भी मौजूद रहे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जदयू दफ्तर भी जाएंगे और नए विधायकों से मुलाकात करेंगे. नीतीश करीब शाम चार बजे जदयू दफ्तर पहुंचेंगे.
HM @AmitShah to address 3 border district village heads of Kutch, Banaskantha and Patan, in #Gujarat's Kutch district. He will also inaugurate an exhibition comprising stalls of government schemes and institutions pic.twitter.com/1HmDjGkhJQ
— DD News (@DDNewslive) November 12, 2020
Bihar: RJD leader Manoj Jha and other leaders of Mahagathbandhan arrive at the residence of former CM Rabri Devi, in Patna, for the #BiharElection review meeting. pic.twitter.com/gqWiMDpD4l
— ANI (@ANI) November 12, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें