केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की भाषा बोलते हैं। उन्होंने गुरुवार (23 जनवरी) को दावा किया कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर शहर में उपद्रव के पीछे सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी का हाथ था और अगर वे लोग फिर से सत्ता में आ गए तो राष्ट्रीय राजधानी असुरक्षित हो जाएगी।
उन्होंने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर भी निशाना साधा, जिन्होंने एक टीवी चैनल को कहा था कि वह शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों के साथ खड़े हैं। शाह ने कहा कि ‘आप ने शहर में शांति बिगाड़ने का काम किया है।’ शाह ने कांग्रेस की भी आलोचना करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने अब तक जो भी फैसले किए, जिनमें अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का हो, फौरी तीन तलाक पर रोक का हो, राम मंदिर के निर्माण का हो, विपक्षी दल ने सभी का विरोध किया।
पश्चिम दिल्ली के मटियाला में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ”राहुल बाबा (राहुल गांधी) जब भी बयान देते हैं । केजरीवाल भी तुरंत बयान देते हैं। तुरंत पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी बयान देते हैं।” उन्होंने कहा, ”अगर आप यूट्यूब पर उनके बयानों को देखो तो आपको उनमें समानता नजर आएगी। मैं हमेशा सोचता हूं उनके बीच क्या संबंध हैं। राहुल बाबा और केजरीवाल जो कहते हैं, इमरान खान भी वहीं कहते हैं।”
आज दिल्ली की मटियाला विधानसभा में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी को पहचान चुकी है इसलिए अब दिल्ली ने भाजपा की सरकार लाने का मन बना लिया है। #DelhiWithBJP pic.twitter.com/1lYgnyjJHF
— Amit Shah (@AmitShah) January 23, 2020
केंद्रीय गृह मंत्री ने कांग्रेस और आप पर राष्ट्रीय राजधानी में अल्पसंख्यकों को भड़काने का आरोप लगाया। आप पर हमला करते हुए शाह ने कहा, ”अगर ये लोग सत्ता में आ गए तो दिल्ली सुरक्षित नहीं रहेगी। जो दंगा कराना चाहते हैं उन्हें सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है।”