रांची: आने वाले वक्त में CAB में कुछ परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने झारखंड में रैली के दौरान इस बात का इशारा दिया. गौरतलब है कि देश के कई इलाकों में इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं और खासतौर पर पूर्वोत्तर के राज्यों में खासा विरोध देखने को मिल रहा है.
विपक्ष CAB को लेकर North East में आग भड़काने का काम कर रहा है।
मैं असम और North East के सभी राज्यों से कहता हूँ कि आपकी संस्कृति, भाषा, सामाजिक पहचान और अधिकार अक्षुण्ण रहेंगे।
मेघालय की कोई समस्या होगी तो उसका सकारात्मक रूप से समाधान निकालेंगे।
किसी को डरने की जरूरत नहीं है। pic.twitter.com/hyK1Gxo8aq
— Amit Shah (@AmitShah) December 14, 2019
उन्होंने कहा- विपक्ष CAB को लेकर North East में आग भड़काने का काम कर रहा है. मैं असम और North East के सभी राज्यों से कहता हूँ कि आपकी संस्कृति, भाषा, सामाजिक पहचान और अधिकार अक्षुण्ण रहेंगे. मेघालय की कोई समस्या होगी तो उसका सकारात्मक रूप से समाधान निकालेंगे. किसी को डरने की जरूरत नहीं है.
अमित शाह ने कहा- हम बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में धार्मिक प्रताड़ना झेलने वाले शरणार्थियों के लिए CAB लाए तो कांग्रेस के पेट में दर्द हो गया. वो इसे मुस्लिम विरोधी कहते हैं. ट्रिपल तलाक और 370 हटाया तो उसे मुस्लिम विरोधी कहा, हमने सर्जिकल और एयर स्ट्राइक की तो बोले मुस्लिम विरोधी है.