चक्रवाती तूफान तौकते के कारण बचाव और राहत कार्यों में नागरिक प्रशासन की सहायता करने के उद्देश्य से भारतीय सेना ने देश के विभिन्न हिस्सों से पश्चिमी तट पर कॉलम और इंजीनियर टास्क फोर्स (ईटीएफ) जुटाए हैं.
नई दिल्ली: भारतीय सेना ने सोमवार को चक्रवात तौकते से प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बहाली के प्रयासों में नागरिक प्रशासन की सहायता के लिए 180 टीमों को तैनात किया है. भयंकर चक्रवाती तूफान तौकते के कारण बचाव और राहत कार्यों में नागरिक प्रशासन की सहायता करने के उद्देश्य से भारतीय सेना ने देश के विभिन्न हिस्सों से पश्चिमी तट पर कॉलम और इंजीनियर टास्क फोर्स (ईटीएफ) जुटाए हैं. एनडीआरएफ के महानिदेशक एस. एन. प्रधान ने कहा, वर्तमान कोविड-19 परिदृश्य में चक्रवात से निपटना एक बड़ी चुनौती है और इसके लिए उच्च स्तर की विशेषज्ञता और अनुशासन की आवश्यकता है.
प्रधान ने आश्वासन दिया कि एनडीआरएफ सबसी बुरी स्थिति के लिए भी तैयार है, हालांकि उसे सबसे अच्छे की उम्मीद है और उसके सदस्य स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं.
गृह मंत्री अमित शाह ने चक्रवात प्रभावित राज्यों-राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात के मुख्यमंत्रियों और केंद्र शासित प्रदेश दादर और नगर हवेली के प्रशासकों से स्थिति और केंद्र सरकार से मदद की आवश्यक के बारे में जानकारी लेने के लिए बात की.
NEWS NIGHT | #CycloneTauktae makes landfall close to Gujarat coast & other #NewsUpdates from India and across the world in our prime time news bulletin
LINK: https://t.co/y3A9WFtvCX pic.twitter.com/9O3cm9U7h7
— DD India (@DDIndialive) May 17, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें