जवाहर लाल नेहरू विश्विविद्यालय यानी जेएनयू परिसर में छात्रसंघ के प्रदर्शन के बीच रविवार शाम नकाबपोशों लोगों ने छात्रों पर हमला बोल दिया। हथियारों से लैस नाकाबपोश जेएनयू कैंपस में घुस गए और करीब चार घंटे तक परिसर में बवाल मचाते रहे। अज्ञात नकाबपोशों ने साबरमती हॉस्टल, साबरमती टी-प्वाइंट सहित कई हॉस्टल में जमकर तोड़फोड़ की। जेएनयू के छात्रों ने आरोप लगाया है कि साबरमती टी-प्वाइंट के पास जब नकाबपोशों ने हमला किया, तब वहां दिल्ली पुलिस के जवान मौजूद थे। मगर पुलिसकर्मियों ने छात्रों को बचाने की जहमत नहीं उठाई। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने शिक्षकों को भी नहीं बख्शा और हथियारों से लैस होकर तांडव मचाते रहे। इसके बाद जेएनयू के छात्रों ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय का घेराव किया और अमित शाह ने भी दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट तलब की है। तो चलिए जानते हैं इस मामले से जुड़े सारे अपडेट्स…
Sources: Home Minister Amit Shah speaks to Delhi Lieutenant Governor Anil Baijal, requests him to call representatives from Jawaharlal Nehru University (JNU) & hold talks. #JNUViolence pic.twitter.com/CD8FsaCcnM
— ANI (@ANI) January 6, 2020
कुलपति जगदीश ने की शांति की अपील
जेएनयू के कुलपति एम जगदीश कुमार ने छात्रों से शांति कायम रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम सभी छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील करना चाहूंगा। विश्वविद्यालय सभी छात्रों द्वारा अकादमिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने की सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि छात्रों का शीतकालीन सत्र पंजीकरण बिना किसी बाधा के संपन्न होगा। उन्होंने आगे कहा कि छात्रों को किसी तरह की प्रक्रिया से डरने की जरूरत नहीं है। यूनिवर्सिटी की प्रथम प्राथमिकता हमारे छात्रों के एकेडमिक हितों की रक्षा करना है।