गाने में अमिताभ बच्चन से लेकर सनी लियोन, सानिया मिर्जा से लेकर लिएंडर पेस और महेश भूपति तथा बाइचुंग भूटिया से लेकर विजेंद्र सिंह शामिल हैं। इसके साथ ही सुशील कुमार, दीपा मलिक, अंजुम चोपड़ा, कपिल शर्मा और मनोज बाजपेयी सहित सोनू निगम, श्रेया घोषाल जैसे गायक भी इसमें शामिल हैं।
मुंबई: कोविड-19 महामारी के दौरान सकारात्मकता फैलाने के मकसद से तैयार एक वीडियो सॉन्ग में तमाम क्षेत्रों से 60 से अधिक सेलेब्रिटीज एकसाथ दिखाई देंगे, जिसमें अमिताभ बच्चन से लेकर सनी लियोन, सानिया मिर्जा से लेकर लिएंडर पेस और महेश भूपति तथा बाइचुंग भूटिया से लेकर विजेंद्र सिंह शामिल हैं। इसके साथ ही सुशील कुमार, दीपा मलिक, अंजुम चोपड़ा, कपिल शर्मा और मनोज बाजपेयी सहित सोनू निगम, श्रेया घोषाल, अनन्या बिड़ला, कैलाश खेर, शान, जावेद अली, ज्योति नूरन, अखिल सचदेव, हंस राज हंस, बाबुल सुप्रियो, ऋचा शर्मा और विपिन अनेजा जैसे गायक भी इसमें शामिल हैं।
T 3527 – Remember when you were unwell, and she nursed you back to health? This #MothersDay, let’s go back to those old days, and share our troubles with our loved ones. Corona se ladna hain, darna nahin hain! #IndiaFightsCorona #SetuMeraBodyguard @mygovindia pic.twitter.com/QYMAoWpZMe
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 9, 2020
यह गीत वरुण प्रभुदयाल गुप्ता और जय वर्मा के दिमाग की उपज है। इसकी धुन जजीम शर्मा ने बनाई है, जबकि सिद्धांत कुशल ने इसे लिखा है। अमिताभ बच्चन वीडियो में इस गीत को नरेट भी करते हैं।
श्रेया कहती है, “अमिताभ सर की आवाज में जिस तरह से नरेटिव ‘वक्त ही तो है, गुजर जाएगा’ चलता है, उसे सुनकर हम सभी भावनाओं डूब जाएंगे और इस बात को महसूस करेंगे कि काली रात के बाद हमेशा सूर्योदय होता है। मैं एक ऐसे गीत का हिस्सा बन कर खुश हूं, जिसके लिए हर कोई एकजुट हुआ है यह बताने के लिए कि यह भी गुजर जाएगा।”
सनी इस गीत के बारे में कहती हैं, “इस मुश्किल घड़ी में हम सभी इस गीत ‘गुजर जाएगा’ के माध्यम से आशा और साहस का प्रसार करने के लिए साथ आए हैं। हम सभी इस वक्त साथ हैं और यह भी बीत जाएगा। घर पर रहिए और सुरक्षित रहिए।”
इस गीत को सोमवार को ही जारी किया जाएगा।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।