आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में स्वर्णा पैलेस होटल में जबरदस्त आग लग गई. इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग आग में बुरी तरह से झुलस गए हैं.
आंध्र प्रदेश: विजयवाड़ा पुलिस के मुताबिक विजयवाड़ा के एक होटल में लगी आग में 7 लोगों की मौत हो गई और 30 लोगों को बचाया गया। इस होटल का इस्तेमाल कोविड फैसिलिटी के रूप में किया जा रहा था। pic.twitter.com/LygbGDWsYz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2020
विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विजयवाड़ा में स्वर्णा पैलेस होटल में जबरदस्त आग लग गई. इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग आग में बुरी तरह से झुलस गए हैं. अभी मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. इस होटल में बनाए गए कोविड-19 (COVID-19) सेंटर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले 40 मरीजों को रखा गया था.
बताया जा रहा है कि इस हादसे में करीब 30 लोगों को बचा लिया गया है. हालांकि कई लोग बुरी तरह से झुलसे हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से कोविड 19 सेंटर में आग लगी है. सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है. राहत और बचाव का कार्य जारी है.
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें