फिल्मकार विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की शूटिंग इन दिनों मसूरी में चल रही है। मंगलवार को फिल्म की शूटिंग के लिए अभिनेता अनुपम खेर पत्नी अभिनेत्री एवं सांसद किरण खेर संग मसूरी पहुंचे। बता दें कि शूटिंग के लिए फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती कुछ दिन पहले मसूरी पहुंचे थे।
फ्लाइट लैंडिंग के वक्त का वीडियो किया ट्वीट
अभिनेता अनुपम खेर ने ऑफिशियल ट्रविटर एकाउंट पर मंगलवार शाम को एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय का है। इसमें उन्होंने लिखा, ‘देहरादून में उतरते हुए हमारा विमान और उसकी परछाई’। दरअसल, वीडियो में नीचे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट के आसपास का खूबसूरत नजारा दिख रहा है, उसमें उनकी फ्लाइट की परछाई भी नजर आ रही है।
जानकारी के अनुसार, फिल्म अभिनेता अनुपम खेर मंगलवार शाम पांच बजे करीब किताब घर स्थित सवाई होटल पहुंचे। साथ में अभिनेत्री एवं सांसद किरण खेर भी थीं। इस दौरान होटल के मुख्य गेट पर उनके प्रशंसकों की भीड़ जुट गई। वे सीधे होटल के अंदर चले गए। उनकी एक प्रशंसक प्रिया ने बताया कि वह किताब घर चौक पर खड़ी थीं, अचानक उन्होंने गाड़ी में अनुपम खेर और किरण खेर को देखा तो वह गाड़ी के पीछे दौड़ पड़ीं, लेकिन तब तक उनकी कार होटल के गेट के अंदर चली गई थी। इससे उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा।
बता दें कि मसूरी में पिछले कुछ दिनों से ‘द कश्मीर फाइल्स’ की शूटिंग चल रही है। अब तक फिल्म की शूटिंग लाल टिब्बा स्थित सिस्टर बाजार, किताब घर, पार्क स्टेट में हो चुकी है। वह 20 दिसंबर को फिर सिस्टर बाजार में फिल्म की शूटिंग होगी, जहां पर फिल्म अभिनेता अनुपम खेर पर शॉट फिल्माए जाने हैं। फिल्म कश्मीरी पंडितों की कहानी पर आधारित है। मसूरी को कश्मीर दर्शाकर शूटिंग की जा रही है।
दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ जंतर-मंतर पर पंजाब के कांग्रेस सांसदों का प्रदर्शन जारी।
कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल ने कहा, "हमारा यहां आज दसवां दिन है। राहुल जी ने कहा है जिस दिन कांग्रेस की सरकार बनेगी कैबिनेट की पहली ही बैठक में ये कानून खत्म कर दिए जाएंगे।" pic.twitter.com/GsQMDtidUR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 16, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें