मॉब लिंचिंग: फिल्म जगत की 49 हस्तियों ने पीएम मोदी को लिखा लेटर

पत्र में कहा -मोदी के सत्ता में आने के बाद सामने आए ऐसे मामले

नई दिल्ली। मॉब लिंचिंग(Mobs leaching) की बढ़ती घटनाओं के बीच अब फिल्म जगत की 49 हस्तियों ने पीएम मोदी (PM Modi) को लेटर लिखा है। इस पत्र में उन्होंने देश में बढ़ रही मॉब लिंचिंग पर चिंता जताई है। पत्र लिखने वाले लोगों में मणिरत्नम, अदूर गोपालकृष्णन, रामचंद्र गुहा, अनुराग कश्यप जैसे सितारे शामिल हैं। इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि संविधान भारत को एक सेकुलर गणतंत्र बताता है, जहां हर धर्म, समूह, लिंग, जाति के लोगों के बराबर अधिकार है। इस पत्र में उन्होंने देश में एक अच्छा माहौल बनाने की मांग की है।

सितारों ने इस पत्र में इस पत्र में मांग की है कि मुसलमानों, दलितों और दूसरे अल्पसंख्यकों की लिंचिंग तुरंत रोकी जाए। इस पत्र में नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा गया है कि 1 जनवरी 2009 से लेकर 29 अक्टूबर 2018 के बीच धर्म की पहचान पर आधारित 254 अपराध सामने आए हैं। इस दौरान 91 लोगों की हत्या हुई और 579 लोग घायल हुए। पत्र में कहा गया है कि भारत की आबादी के 14 फीसदी मुसलमान जो 14 फीसदी है वे ऐसे 62 फीसदी अपराधों की शिकार बने, जबकि क्रिश्चयन, ऐसे 14 फीसदी अपराध के शिकार हुए , 90 फीसदी अपराध मई 2014 के बाद सामने आए हैं जबसे नरेंद्र मोदी सत्ता में हैं।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts