ऐपल के इन स्मार्टफोन की खरीदारी शुरू-मिल रही रिकॉर्डतोड़ छूट

नई दिल्लीः आखिर उन स्मार्टफोन की बिक्री आज शुरू हो चुकी है, जिसका आपको लंबे समय से इंतजार था। ऐपल ने दिवाली से पहले आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो स्मार्टफोन्स की भारत में बिक्री शुरू कर दी है। ग्राहक आसानी से इन स्मार्टफोन्स की ऑनलाइन खरीदारी या फिर स्थित कंपनी के रिटेल स्टोर्स से भी ले सकते हैं। जिन ग्राहकों ने 23 अक्टूबर से इन ऐपल डिवाइसेस को प्री-बुक किया था उन्हें आज से इनकी डिलिवरी मिलने लग जाएगी। बता दें कि कंपनी ने इस सीरीज के एक साथ चार मॉडल्स लॉन्च किए थे, जिनमें से आईफोन 12 और आईफोन 12 Pro पहले मॉडल्स हैं, जिनकी सेल भारत में शुरू की जा रही है।

– आईफोन 12 प्रो की खूबियां

आईफोन 12 और 12 प्रो में सबसे बड़ा फर्क रियर कैमरे का है। आईफोन 12 में जहां ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, वहीं 12 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। प्रो में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर और 12 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर मिलता है। इसके अलावा फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा, 6.10 का डिस्प्ले, A14 Bionic प्रोसेसर, 3डी फेस रेकग्निशन, IP68 रेटिंग, ड्यूल सिम सपॉर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

– जानिए कीमत और खूबियां

अगर कीमत की बात करें तो भारत में आईफोन 12 के बेस मॉडल (64GB) कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है। इसके 128GB मॉडल की कीमत 84,900 रुपये और 256GB मॉडल की कीमत 94,900 रुपये है। इसी प्रकार आईफोन 12 प्रो के 128GB मॉडल की कीमत 1,19,900 रुपये, 256GB मॉडल की कीमत 1,29,900 रुपये और 512GB मॉडल की कीमत 1,49,900 रुपये है।

ऐपल इन स्मार्टफोन्स पर कई तरह का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो 22 हजार रुपये तक की छूट पा सकते हैं। इसके साथ ही HDFC क्रेडिट कार्ड धारकों को 6000 रुपये तक का कैशबैक और डेबिट कार्ड पर 1500 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा कई प्रकार के ईएमआई विकल्प भी मौजूद हैं।

– आईफोन 12 के फीचर्स

ऐपल आईफोन 12 एक 5जी स्मार्टफोन है जिसमें 6.10 का डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन में A14 Bionic प्रोसेसर और iOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। आईफोन 12 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 12 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर मिलता है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए भी 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह 3डी फेस रेकग्निशन, IP68 रेटिंग, ड्यूल सिम सपॉर्ट जैसे फीचर्स से लेस है।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts