आजकल खानपान ऐसा हो गया है कि रोग व्यक्ति को जकड़े करते जा रहे हैं और उनसे पीछा नहीं छूट रहा है ।हर व्यक्ति उसे ठीक करने के लिए न जाने कितने डॉक्टरों के पास चक्कर काटता है और दवाइयां लेता है। लेकिन इन सबके बावजूद भी बीमारी ठीक नहीं होती है और दूसरी बीमारी जन्म ले लेती है।
व्यक्ति दवाइयां लेता -लेता थक जाता है ।लेकिन रोग है कि उसका पीछा ही नहीं छोड़ते। ऐसे में हम क्यों ना किसी ऐसे उपाय को अपनाएं जिससे कि हम रोगों से मुक्ति पा सकें। आज मैं आपको ऐसा 1 रामबाण उपाय बताऊंगी जिसे अगर आप अपनाएंगे तो बीमारियां आपके शरीर में दस्तक नहीं देंगी और आप एक स्वस्थ और सुखी जीवन जी पाएंगे।
इसके लिए आपने क्या करना है क़ि कुछ तुलसी के बीजों को इकट्ठा कर के रख लीजिए ।फिर उन्हें सुखाकर पाउडर बना लीजिए। अब इस पाउडर को 1 शीशी या किसी डिब्बे में भरकर रख दे।
सुबह जब भी उठे खाली पेट चुटकी भर पाउडर पानी के साथ ले ले ।आप देखेंगे कि बीमारियां आपके शरीर में दस्तक नहीं देंगी ।अगर है भी तो काफी हद तक ठीक हो जाएंगी।
इस तरह से आप एक छोटे से आयुर्वेदिक नुस्खे से आप अपने आपको हमेशा स्वस्थ बना सकते हैं।आप भी इस नुस्खे को जरूर अपनाएं और एक स्वस्थ और सुखी जीवन जिएं।