अर्जुन तेंदुलकर की घातक गेंदबाजी, मुंबई को दिलाई जीत

वर्ल्ड क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में शुमार पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन उनका बेटा अर्जुन तेंदुलकर भी तेजी से एक बेहतरीन क्रिकेटर के रूप में उभर रहा है. अर्जुन ने अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी इंटर स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट में धारदार गेंदबाजी करते हुए रेलवे के खिलाफ दूसरी पारी में पांच विकेट लिए.

मुंबई के कांदिवली के जिमखाना मैदान पर खेले गए इस मैच में मुंबई ने अपनी पहली पारी में यशस्वी जायसवाल के 218 रन की मदद से 389 रन बनाए थे, जिसके बाद मुंबई के 389 रनों के जवाब में रेलवे की पूरी टीम पहली पारी में सिर्फ 150 रन पर ही सिमट गई.

मुंबई की ओर से पहली पारी में अभिमन्यु वशिष्ठ ने सबसे ज्यादा 8 विकेट लिए थे, इसके बाद मुंबई ने रेलवे की टीम को फॉलोऑन दिया. फिर क्या था दूसरी पारी में अर्जुन तेंदुलकर ने रेलवे के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया.

अर्जुन ने 11 ओवर में 44 रन देकर पांच विकेट लिए. अर्जुन की गेंदबाजी की बदौलत मुंबई रेलवे को पारी और 103 रनों से हराने में कामयाब रही है. बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर अपने पिता सचिन से हाइट में लंबे हैं और ऐसा लगता है कि भविष्य में टीम इंडिया के लिए बेहतरीन फास्ट बॉलर बन सकते हैं.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts