भारतीय सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे आज से तीन दिवसीय दौरे पर नेपाल जा रहे हैं। ऐसे माना जा रहा है कि उनके इस दौरे से काठमांडू के साथ सीमा विवाद के चलते रिश्तों में आई तल्खी को सामान्य करने की दिशा में मदद मिलेगी। खासकर, पारंपरिक रूप से दोनों देशों के बीच मजबूत सैन्य सबंधों के आधार पर। पूरे मामले से वाकिफ सूत्र ने हमारे सहयोगी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स को इस बारे में मंगलवार को बताया।
नरवणे 4 नवंबर से लेकर 6 नवंबर तक नेपाल के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह नेपाल के अपने समकक्षीय जनरल पुर्नचंद्र थापा और शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे। नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी एक समारोह के दौरान नेपाली आर्मी के जनरल रैंक से नरवणे को सम्मानित करेंगी।
दोनों देशों के रिश्तों में उस वक्त खटास आ गई थी जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लिपुलेख में एक बॉर्डर को जोड़ने वाली सड़क का उद्घाटन करने गए थे, जिस पर नेपाल ने अपना दावा किया।
इसके बाद काठमांडू ने एक नया पॉलिटिक मैप जारी करते हुए भारत के नियंत्रण वाले हिस्से कालापानी, लिपुलेख और लिंपियाधुरा को नेपाल का हिस्सा बता दिया। इसके बाद दोनों देशों के बीच विवाद और बढ़ गया था। अधिकारियों ने बताया कि नवरणे के दौरे से दोनों देशों के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर बहुप्रतीक्षित बातचीत के एक जमीनी आधार तैयार हो जाएगा।
नरवण ने नेपाल यात्रा की पूर्व संध्या पर कहा- “नेपाल दौरे पर जाने को लेकर मैं खुश हूं और मैं वहां पर अपने समकक्षीय जनरल पूर्णचंद्र थामा से मुलाकात करूंगा। मुझे भरोसा है कि यह यात्रा से दोनों सेनाओं को संजोने वाले बंधन और मित्रता को मजबूत करने में एक लंबा रास्त तय करेगी।”
Early votes are coming in – US President Donald Trump wins Indiana, leading in Kentucky, Virginia and South Carolina. US Democratic presidential nominee Joe Biden leads in Texas, Georgia, Florida, New Hampshire and Vermont: US media #USAElections2020 pic.twitter.com/N0LEpLt6pl
— ANI (@ANI) November 4, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें