जाने-माने पत्रकार और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर जमकर हमला बोला। शौरी ने आरोप लगाया कि पीएम ने शक्तियों को अपने केंद्र में रखकर पीएम ऑफिस को बेहद कमजोर कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार झूठ बोलती है और वह अपने किए वादों को पूरा भी नहीं कर रही।
बातें फेंकने में माहिर हैं मोदी, गुजरात मॉडल की सच्चाई सबके सामने: अरूण शौरी
अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री रहे शौरी ने नई दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम में कहा कि जो शख्स अपने आप में सुरक्षित महसूस करता है वह कैसे भी हालात में घबराता नहीं है, लेकिन जो शख्स खुद सुरक्षित महसूस नहीं करता वह हमेशा डरा रहता है और किसी एक्सपर्ट को अपने पास आने नहीं देता।
शौरी ने कहा कि मोदी सरकार बड़ी ही संवेदनशील है और अपनी आलोचना बर्दाश्त नहीं कर पाती। शौरी ने यह भी कहा कि मोदी की ही तरह महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने भी सत्ता को अपने केंद्र में रखा हुआ है।