औवेसी ने कहा कि हम पाकिस्तान के दौरे पर टीम नहीं भेज सकते लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उनके साथ मैच खेल सकते हैं? नहीं खेलना चाहिए.
भारत-पाकिस्तान मैच से ठीक पहले हैदराबाद सांसद और एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन औवेसी ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने बीसीसीआई के उस फैसले का विरोध किया है जिसमें बीसीसीआई ने कहा था कि हम अपनी टीम को पाकिस्तान के दौरे पर नहीं भेजेंगे. इस पर औवेसी ने कहा कि हम पाकिस्तान के दौरे पर टीम नहीं भेज सकते लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उसके साथ मैच खेल सकते हैं. उन्होंने कहा, इतनी ही दिक्कत थी तो ‘नहीं खेलना था.’ बता दें कि T20 वर्ल्डकप में इंडिया-पाकिस्तान के बीच यह मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेला जाना है. वहीं आरएसएस के जनसंख्या वाले बयान को आड़े हाथों लेते हुए औवेसी ने कहा कि अगर बांग्लादेशी देश में घुसकर जनसंख्या बढ़ा रहे हैं तो बीएसएफ बॉर्डर पर क्या बिरयानी खा रही है?
पार्टी इवेंट में औवेसी ने संबोधन देते हुए कहा कि, ‘आप अब पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच क्यों खेल रहे हैं? नहीं खेलना था. हम पाकिस्तान नहीं जाएंगे, लेकिन हम उनके साथ ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगे.’ इस बयान के साथ उन्होंने भारत-पाकिस्तान मैच से बीसीसीआई को होने वाली कमाई पर निशाना साधते हुए कहा, ‘क्या होगा अगर आप पाकिस्तान के साथ नहीं खेलेंगे? 2 हजार करोड़ रुपये का नुकसान? क्या यह देश से ज्यादा मायने रखता है? छोड़िए, मत खेलिए.’
शमी-सिराज करें कमाल
औवेसी का यह बयान बीसीसीआई सचिव जय शाह के उस घोषणा पर फीडबैक था जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय टीम एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जाएगी. इस बयान के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने भी एक बयान जारी किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वह भी वह भी भारत में होने वाले वर्ल्ड में हिस्सा नहीं लेंगे. इस पर असदुद्दीन ने कहा है कि वह भी चाहते हैं कि भारत कल होने वाले मैच में जीते. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज बहुत अच्छा खेलें और
BJP National President Shri @JPNadda attends "Rojgar Mela Samaroh" in Gurugram, Haryana. https://t.co/BqzcGMl1Uu
— BJP (@BJP4India) October 22, 2022
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें