AUS VS ENG : इंग्लैंड की जीत की उम्मीदें अब कप्तान जे रूट पर

नई दिल्ली: एशेज के दूसरे डे-नाइट टेस्ट में इंग्लैंड की सारी जीत की उम्मीदें कप्तान जे रूट (67*) पर आकर टिक गई हैं, जिसने जीत के लिए मिले 353 के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन का खेल खत्म होने के समय अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट पर 176 रन बना लिए हैं. अभी भी उसे 178 रन और बनाने हैं और छह विकेट उसके हाथ में हैं. रूट के साथ क्रिस वोक्स (5) विकेट पर जमे हुए हैं. इससे पहले  जेम्स एंडरसन (5/43) और क्रिस वोक्स (4/36) की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में महज 138 रनों पर ही समेट दिया था. आस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से जीत हासिल कर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है।

हालांकि, दूसरी पारी में  इंग्लैंड की शुरुआत हालांकि, अच्छी नहीं रही. उसे 100 का आंकड़ा पार करने से पहले ही अपने तीन विकेट गंवाने पड़े. एलिस्टर कुक (16) के रूप में इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा. उन्हें नाथन लॉयन ने पगबाधा आउट किया. इसके बाद, मिशेल स्टॉर्क ने जेम्स विंसे (15) और मार्क स्टोनमैन (36) को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

इसके बाद, कप्तान रूट ने डेविन मलान (29) के साथ मिलकर टीम की पारी को संभाला. दोनों ने 78 रन की संतुलित साझेदारी कर टीम को 169 के स्कोर तक पहुंचाया. इसी स्कोर पर पैट कमिंस ने मलान को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ दिया. मलान के आउट होने को बाद रूट ने वोक्स के साथ मिलकर स्टम्प्स तक बिना कोई अन्य विकेट गंवाए टीम को 176 के स्कोर तक पहुंचाया.

कुल मिलाकर बात यह है कि अगर इंग्लैंड को 1-1 की सीरीज में बराबरी पर आना है, तो कप्तान जे रूट को कुछ ऐसा ही रवैया दिखाते हुए एक छोर पर लंगर डालकर बल्लेबाजी करनी होगी. शीर्ष बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. इसलिए रूट को ही अपने 67 रन को ऐतिहासिक पारी में बदलना होगा. टेस्ट बहुत ही रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. अब सभी की निगाहें इसी पर लगी हैं कि बुधवार को ऊंट किस करवट बैठता है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts