बैसाखी (Happy Baisakhi 2020) : आज मेष संक्रांति और बैशाखी दोनों हैं. हिंदू धर्म में दान पुण्य का काफी महत्व बताया गया है. इस दिन दान करने से आप कई गुना पुण्य फल हासिल कर सकते हैं.
पंजाब, अमृतसर स्वर्ण मंदिर गुरु हरमंदिर साहिब में वैशाखी के पावन अवसर पर स्नान करते श्रद्धालु। #Baisakhi2020 pic.twitter.com/wr12C7hG14
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2020
आज बैसाखी (Happy Vaisakhi/Baisakhi 2020) का त्यौहार है. बैसाखी पर दान पुण्य का शुभ मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 59 मिनट से लग जाएगा. इसके बाद किए गए दान का फल कई गुना बढ़ जाएगा. यह शुभ मुहूर्त 14 अप्रैल को सूर्योदय होने तक रहेगा. पद्म पुराण में इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व बताया गया है. लेकिन इस बार चूंकि कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लगा है तो आपने यदि घर में गंगाजल स्टोर किया है तो उसे ही स्नान के पानी में मिलाकर उससे स्नान कर सकते हैं और यदि ऐसा नहीं हो पाता तो सादे पानी से भी स्नान किया जा सकता है. मन में शुद्धता बारकरार रहनी चाहिए. वो कहते हैं न कि- मन चंगा तो कठौती में गंगा…
लॉकडाउन में कैसे करें दान पुण्य:
आज मेष संक्रांति और बैशाखी दोनों हैं. हिंदू धर्म में दान पुण्य का काफी महत्व बताया गया है. इस दिन दान करने से आप कई गुना पुण्य फल हासिल कर सकते हैं. लेकिन लॉकडाउन की वजह से दान-पुण्य करना संभव नहीं है ऐसे में आप ऑनलाइन माध्यम से जरूरतमंद लोगों के नाम से सहायता राशी का दान कर सकते हैं या किसी एनजीओ के माध्यम से आटा, दाल, चीनी और रोजमर्रा की चीजें दान कर सकते हैं.
Amritsar: Few devotees visit Golden Temple on Baisakhi today, amid #Coronaviruslockdown; Chief Minister Captain Amarinder Singh yesterday appealed to the citizens to pray from their homes on the occasion of Baisakhi pic.twitter.com/Xjca89LgbL
— ANI (@ANI) April 13, 2020
माना जाता है कि सिखों के गुरु गोविन्द सिंह जी ने बैसाखी के दिन ही आनंदपुर साहिब में खालसा पंथ कि नींव रखी थी. सिख धर्म के लोग इस दिन को जन्मदिवस रूप में भी मनाते हैं.
सभी देशवासियों को बैसाखी के अवसर पर शुभकामनाएँ। कोरोना लॉकडाउन के कारण हो सकता है इस साल फ़सल की कटाई कुछ दिन देरी से शुरू हो, लेकिन होगी ज़रूर और सभी के जीवन में सुख समृद्धि लाएगी
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 13, 2020
बैसाखी को इसलिए कहते हैं मेष संक्रांति:
आज 13 अप्रैल को शाम 8 बाजकर 23 मिनट पर सूर्य मेष राशी में प्रवेश करेंगे. इसे मेष संक्रांति कहा जाएगा. आज से ही सोलर न्यू इयर की शरुआत होगी. लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों में ही धार्मिक-क्रिया कलाप करेंगे.
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।