ऑस्ट्रेलिया: माइकल हसी ने बताया कौन है बेहतर कप्तान

ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी दुनिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक रहे हैं जिन्हें दुनिया के प्रभावशाली कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी और रिकी पोंटिंग की कप्तानी में खेलने का मौका मिला है। दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी टीम के लिए खास सफलताएं अर्जित की हैं। दोनों खिलाड़ियों की खास बात यह रही है कि इन्होंने अपनी कप्तानी में देश को विश्व कप जैसा बड़ा खिताब जिताया है। ऐसे में धोनी की तरह ही बेहतरीन फिनिशर रहे ‘मिस्टर क्रिकेट’ माइकल हसी ने महेंद्र सिंह धोनी और अपने पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की तुलना की है और बताया है कौन बेहतरीन कप्तान है और दोनों की क्या खूबियां हैं।

माइकल हसी ने रौनक कपूर के इंस्टाग्राम चैनल पर बात करते हुए कहा कि रिकी पोंटिंग जो कुछ भी करते थे उसमें पूरा डूब जाता थे और प्रतिस्पर्धा में विश्वास रखते थे। वो टीम होटल में टेबल टेनिस खेलते हों, या फिर कंचे ही क्यों ना खेले रिकी को हमेशा ही जीतने की चाहत होती थी। जब वो फील्डिंग ड्रील किया करते थे तो उसमें भी उनको लीड करने की चाह रहती थी। वो हमेशा ही एक उच्च मानक स्थापित करना चाहते थे।

पूर्व भारतीय कप्तान धोनी पर बात करते हुए माइकल हसी ने कहा कि एमएस बहुत ही ज्यादा शांत हैं और कहीं ज्यादा नापतोल कर चलते हैं। मैं यह कह सकता हूं कि वो रणनीति के मामले में रिकी की तुलना में कहीं ज्यादा खेल को अच्छे से पढ़ते हैं। रिकी भी दिमाग लगाने में अच्छे थे लेकिन एमएस मैदान पर मैच के दौरान जिस तरह से चाल चलते हैं वो बहुत शानदार है। मैं तो कभी कभी सोच में पड़ जाता था कि आखिर वो ऐसा करते कैसे हैं, वो ऐसे हालात से निकल आते हैं जिसके बारे में विचार करना भी अजूबा लगता है।

हसी ने कहा कि मेरा मानना है कि धोनी महान ताकतों में से एक है। उनमें यह खास क्षमता है कि वे खिलाड़ियों खासकर युवाओं पर दबाव नहीं आने देते हैं। वह भी भारत में, जहां इस खेल को धर्म के रूप में माना जाता है। धोनी कहते हैं कि यह सिर्फ एक खेल है। मैदान पर जाओ और बस खेलो, आनंद लो। कुछ दिन तुम जीतते हो और कुछ दिन तुम हारते भी हो।

हसी ने धोनी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए साल 2008 से 2013 तक सीएसके की तरफ से खेला है और फिर 2015 में भी टीम का हिस्सा रहे। हसी ने पोंटिंग के साथ सात साल खेले जिसमें तीन बड़े टूर्नामेंट जीते। इसमें 2007 का आईसीसी विश्व कप और 2006 और 2009 की चैंपियंस ट्रॉफी शामिल है।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts