राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को भूमि पूजन कार्यक्रम है. भूमि पूजन से पहले अयोध्या में 3 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत सोमवार को हुई. पहले दिन गौरी-गणेश की पूजा हुई.
Ayodhya: Yog Guru Ramdev arrives in the city, ahead of the foundation stone laying ceremony of #RamMandir tomorrow. pic.twitter.com/psL0nEdgmN
— ANI UP (@ANINewsUP) August 4, 2020
अयोध्या: राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को भूमि पूजन कार्यक्रम है. भूमि पूजन से पहले अयोध्या में 3 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत सोमवार को हुई. पहले दिन गौरी-गणेश की पूजा हुई. इसी क्रम में मंगलवार यानि आज रामार्चा पूजा होगी. काशी और अयोध्या के 9 वैदिक आचार्य इस रामार्चा पूजा को संपन्न कराएंगे. इसके अलावा आज हनुमानगढ़ी में भगवान हनुमान की पताका की भी पूजा होगी.
श्री राम की जन्म भूमि अयोध्या के लिये हम प्रस्थान कर रहे हैं और हमें सौभाग्य मिला है की हमारी आँखों के सामने, हमें दिव्य भव्य राममंदिर के शिलान्यास में सम्मिलित होने का यह अवसर मिला है #सबके_राम #राम_नाम_सुखदाई pic.twitter.com/xw1A3UFAXN
— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) August 4, 2020
सीएम योगी की अपील पर तीर्थ नगरी मथुरा काशी चित्रकूट प्रयागराज नैमिषारण्य और गोरखपुर में भी आज से अखंड कीर्तन और रामायण का पाठ शुरू हो गया है. आज सीएम हाऊस में भी दीपावली मनाई जाएगी. कल उसी अभिजीत मुहूर्त में भूमि पूजन होगा. जिस मुहूर्त में भगवान श्री राम का जन्म हुआ था.
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें