बेंगलुरू: न्यू ईयर पार्टी में छेड़छाड़

बेंगलुरू में पिछली साल की तरह इस बार भी नए साल के जश्न के दौरान महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का घिनौना वाकया दोहराया गया. अपनी पत्नी के साथ नए साल के जश्न मनाने निकले एक व्यक्ति ने आजतक को बताया कि भीड़ में शामिल युवक जश्न मनाने के लिए जुटीं लड़कियों के कपड़ों में हाथ डालने की कोशिश कर रहे थे और मेरी पत्नी के साथ भी छेड़छाड़ की गई.

बेंगलुरू के अलावा हैदराबाद में भी एक लेडीज हॉस्टल के बाहर युवकों के एक जत्थे द्वारा हंगामा खड़ा करने की खबरें आई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 30 के करीब युवक मोटरसाइकिलों पर सवार होकर राचाकोंडा के सरूरनगर पुलिस थाना इलाके में स्थित एक लेडीज हॉस्टल पर पहुंचे. सभी शराब के नशे में धुत थे. लेडीज हॉस्टल के पास पहंचकर उपद्रवियों ने जमकर हंगामा किया.

पुलिस के मुताबिक, उपद्रवियों ने बाइक पर स्टंट किए, हॉस्टल में पत्थर फेंके और चीख-चीख कर हॉस्टल की लड़कियों को बाहर निकलने के लिए कहते रहे. पूरा वाकया CCTV में कैद हो गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि बेंगलुरू पुलिस ने पिछले साल से सबक लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद बंदोबस्त किए थे, लेकिन मनचले फिर भी बाज नहीं आए. बेंगलुरू के ब्रिगेड रोड इलाके से भी एक महिला के साथ छेड़छाड़ की खबरें आई हैं.

पीड़िता के पति के मुताबिक, ब्रिगेड रोड चौराहे पर नए साल का जश्न मनाने के लिए 31 दिसंबर की आधीरात काफी भीड़ इकट्ठा हुई थी, जिसमें लड़कियां और महिलाएं भी थीं. 2018 के आगमन में कुछ ही सेकेंड बचे थे और जैसे ही नए साल का काउंटडाउन शुरू हुआ और लोग जश्न में झूमने लगे, भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी.

व्यक्ति ने आजतक को बताया, “जैसे ही नए साल के आगमन का काउंटडाउन शुरू हुआ, ब्रिगेड रोड चौराहे पर मौजूद भीड़ में शामिल युवक जानबूझकर महिलाओं की ओर झुकने लगे. वे महिलाओं की पैंट खींचने लगे और उनके कपड़ों में हाथ डालने की कोशिश करने लगे.”

व्यक्ति ने बताया कि ब्रिगेड रोड चौराहे पर हुड़दंग जैसा मंजर पैदा हो गया था और पुलिस उपद्रवियों को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही थी. शख्स ने पत्नी के साथ घटे वाकये को तफ्सील से बताने से इनकार कर दिया, हालांकि इतना जरूर कहा कि पुलिस उन्हें जबरदस्ती वहां से हटाने में लगी थी. उन्होंने कहा कि वह पत्नी के साथ हुई छेड़खानी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की सोच रहे हैं.

ज्ञात हो कि पिछले वर्ष नववर्ष की पूर्व संध्या पर जश्न के दौरान भीड़ द्वारा कई महिलाओं के साथ छेड़खानी की वारदात ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. उस घटना को दोहराए जाने से रोकने के लिए पुलिस ने इस साल जबरदस्त बंदोबस्त किए थे.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts