बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) ने ब्याज दरों को 6.85 फीसदी से घटाकर 6.75 फीसदी कर दिया है, जो सोमवार से ही यानि 15 मार्च 2021 से प्रभावी हो गई हैं.
नई दिल्ली: सरकारी स्वामित्व वाले देश की तीसरे सबसे बड़े बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda-BoB) ने अपने बड़ौदा रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (Baroda Repo Linked Lending Rate-BRLLR) में कटौती का ऐलान किया है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने दरों को 6.85 फीसदी से घटाकर 6.75 फीसदी कर दिया है, जो सोमवार से ही यानि 15 मार्च 2021 से प्रभावी हो गई हैं. इस कटौती के बाद से बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा दी जाने वाली सभी श्रेणियों के ऋण पर असर पड़ने की उम्मीद है. चूंकि सभी खुदरा ऋण बीआरएलएलआर (बाहरी बेंचमार्क-रेपो लिंक्ड रेट) से जुड़े होते हैं. ग्राहक होम लोन, मॉर्गेज ऋण, कार ऋण, शिक्षा ऋण, व्यक्तिगत ऋण और अन्य सभी खुदरा ऋण उत्पादों का लाभ उठा सकते हैं.
6.75 फीसदी की दर की शुरुआती होम लोन और कार लोन सात फीसदी की शुरुआती दर पर पेश कर रहा है बैंक
बड़ौदा रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट यानि बीआरएलएलआर (Baroda Repo Linked Lending Rate) में इस संशोधन के साथ, कर्जदाता बैंक 6.75 फीसदी की दर से शुरू होम लोन और कार लोन सात फीसदी की शुरुआती दर के साथ पेश कर रहा है. इसके अलावा मॉर्गेज ऋण 7.95 प्रतिशत और शिक्षा ऋण 6.75 प्रतिशत की दर से शुरू हो रहा है.
Addressing a public meeting in Hojai, Assam… https://t.co/KxtjAuDgS8
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 17, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें