2021: नवंबर महीने में कई त्योहार हैं. तो ऐसे में आप बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें-
नवंबर महीना त्योहारों से भरा हुआ है तो ऐसे में बैंक की छुट्टियों (Bank Holidays 2021) की लिस्ट जरूर चेक कर लें. नवंबर महीने में बैंक (Bank Holidays in November 2021) की छुट्टियां पूरे 17 दिन की रही हैं. ऐसे में इस हफ्ते बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. बता दें दिवाली के बाद भी बैंक में हफ्ते में 5 दिन की छुट्टी रहेगी.
आरबीआई जारी करता है लिस्ट
आपको बता दें रिजर्व बैंक की ओर से छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी जाती है. आरबीआई की वेबसाइट पर आप ये छुट्टियों की लिस्ट चेक कर सकते हैं. बता दें इसमें सभी राज्यों के हिसाब से महीने की छुट्टियां दी गई होती हैं.
हफ्ते में 5 दिन बंद रहेंगे बैंक (Bank Holiday List in November 2021)
- 10 नवंबर- छठ पूजा/सूर्य षष्ठी/डाला छठ के अवसर पर पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे.
- 11 नवंबर- छठ पूजा के मौके पर पटना में बैंक बंद रहेंगे.
- 12 नवंबर- वांगला महोत्सव के अवसर पर शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
- 13 नवंबर को महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से देशभर के बैंकों में काम नहीं होगा.
- 14 नवंबर को रविवार की वजह से बैंक का अवकाश रहेगा.
आगे भी रहेंगी ये छुट्टियां
- 19 नवंबर- गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा की वजह से आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर के बैंकों में काम नहीं होगा.
- 22 नवंबर- कनकदास जयंती की वजह से बेंगलुरु में बैंक बंद रहेंगे.
- 23 नवंबर- सेंग कुत्सनेम के अवसर पर शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
- 27 नवंबर को चौथे शनिवार की वजह से बैंक में कामकाज नहीं होगा.
- 28 नवंबर को बैंक में रविवार की वजह से छुट्टी रहेगी.
RBI की वेबसाइट से भी कर सकते हैं चेक
बैंकों की छुट्टियों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिशियल लिंक https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर भी विजिट कर सकते हैं. यहां आपको हर महीने हर राज्य के बैंक की छुट्टियों के बारे में जानकारी मिल जाएगी.
The allegations are baseless and are being levelled against me to tarnish my image: JDU leader Nunu Singh in Lakhisarai on viral video purportedly showing a person consuming liquor at an event attended by him (07.11)
Sale & consumption of liquor are banned in Bihar. pic.twitter.com/XdAbRioAuR
— ANI (@ANI) November 7, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें