नई दिल्लीः भारतीय टीम (India Team) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक सन्यास लेकर सबको चौंका दिया था। धोनी के इस फैसले के बाद से उनके प्रशंसक काफी मायूस हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले धोनी के लिए एक फेयरवेल मैच का आयोजन करने के लिए तैयार है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि बोर्ड आगामी आईपीएल के दौरान इस मामले में धोनी से बात करेगा और फिर उसी के अनुसार आगे का कार्यक्रम तय करेगा।
अधिकारी ने कहा, फिलहाल कोई अंतरराष्ट्रीय सीरीज नहीं है, हो सकता है कि आईपीएल के बाद हम देखेंगे कि क्या किया जा सकता है, क्योंकि धोनी ने देश के लिए बहुत कुछ किया है और वह इस सम्मान के हकदार हैं। हम हमेशा उनके लिए एक फेयरवेल मैच चाहते थे, लेकिन धोनी एक अलग खिलाड़ी हैं, जब उन्होंने अपने संन्यास की घोषणा की तो किसी ने भी इसके बारे में सोचा नहीं था।
यह पूछे जाने पर कि धोनी ने अब तक इस बारे में कुछ कहा है, अधिकारी ने कहा, नहीं, लेकिन निश्चित रूप से हम आईपीएल के दौरान उनसे बात करेंगे और मैच या सीरीज के बारे में उनकी राय लेने के लिए यह सही जगह होगी। खैर, उनके लिए एक उचित सम्मान समारोह होगा चाहे वह इस पर सहमत हों या न हों, उन्हें सम्मानित करना हमारे लिए सम्मान की बात होगी।
पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने भी धोनी के लिए एक फेयरवेल मैच के आयोजन का समर्थन किया है। मदन लाल ने कहा, ‘मुझे सच में खुशी होगी अगर बीसीसीआई धोनी के लिए मैच का आयोजन करता है। वह एक महान खिलाड़ी हैं और आप उन्हें ऐसे ही नहीं जाने दे सकते, उनके प्रशंसक उन्हें फिर से एक्शन में देखना चाहेंगे। मदन लाल ने कहा, ‘आईपीएल यूएई में हो रहा है और हर कोई उन्हें खेलते हुए देखने के लिए अपनी स्क्रीन से चिपकेगा, लेकिन बोर्ड, भारत में भी एक सीरीज की मेजबानी कर सकता है, ताकि लोग उन्हें स्टेडियम में लाइव देख सकें।
The sun sets only to rise again the next day. Mahi might’ve hung up his boots in International cricket, but he will continue to charm us in IPL.
Let’s not get despondent – just keep cheering for our Skipper Sublime. ❤️#DhoniThePrideOfIndia @msdhoni pic.twitter.com/N9ruK4VI7N
— MS Dhoni Fans Official (@msdfansofficial) August 16, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें