चीन में 1979 में Single Child Policy को लागू किया गया था और 2016 में उसमें बदलाव करके 2 Child Policy किया गया था, लेकिन पॉलिसी में बदलाव के बावजूद चीन में जनसंख्या की ग्रोथ वैसी नहीं रही जैसी वहां की सरकार को उम्मीद थी, इसलिए अब नीति को बदलकर 3 Child Policy कर दिया गया है।
बीजिंग। चीन की सरकार ने अपने यहां जनसंख्या के बड़े वर्ग को अधिक आयु वाला होते देख अपनी 2 बच्चों वाली नीति (2 Child Policy) में बदलाव किया है। चीन की सरकार ने अब हर कपल को कम से कम 3 बच्चे पैदा करने की अनुमति दे दी है। चीन की सरकार ने सोमवार को 3 Child Policy की घोषणा की है।
दुनियाभर में चीन लंबे समय से सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश है और चीन पहले हर कपल को 1 से ज्यादा बच्चा पैदा करने की अनुमति हीं थी और बाद में Single Child Policy में छूट देते हुए 2 Child Policy में बदल दिया गया था जिसे अब 3 Child Policy कर दिया गया है।
चीन में 1979 में Single Child Policy को लागू किया गया था और 2016 में उसमें बदलाव करके 2 Child Policy किया गया था, लेकिन पॉलिसी में बदलाव के बावजूद चीन में जनसंख्या की ग्रोथ वैसी नहीं रही जैसी वहां की सरकार को उम्मीद थी, इसलिए अब नीति को बदलकर 3 Child Policy कर दिया गया है।
Foreign Ministers of #BRICS grouping to hold a virtual meeting to extensively deliberate on boosting cooperation in countering the #COVID19 pandemic; EAM @DrSJaishankar to chair the meeting pic.twitter.com/CwNslYMAut
— DD News (@DDNewslive) June 1, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें