अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और जापानी प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा के बीच वार्ता के दौरान अमेरिकी-जापान गठजोड़ के प्रदर्शन पर पलटवार करते हुए चीन ने इसे ‘विभाजन का विडंबनापूर्ण प्रयास’ करार दिया।
बीजिंग/वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और जापानी प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा के बीच वार्ता के दौरान अमेरिकी-जापान गठजोड़ के प्रदर्शन पर पलटवार करते हुए चीन ने इसे ‘विभाजन का विडंबनापूर्ण प्रयास’ करार दिया। चीन ने कहा कि शुक्रवार को सुगा और बाइडेन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोकतंत्र व मानवाधिकारों को लेकर साझा मूल्यों पर संयुक्त बयान और हिंद प्रशांत क्षेत्र में चीन की गतिविधियों को लेकर चिंता जाहिर करना, ‘द्विपक्षीय संबंधों के सामान्य विकास के दायरे से काफी इतर’ था। वॉशिंगटन में चीनी दूतावास के एक प्रवक्ता ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘इससे ज्यादा विडंबना नहीं हो सकती कि अन्य देशों के खिलाफ विभाजन को बढ़ावा देने और गुट बनाने को ‘स्वतंत्र व मुक्त’ के झंडे तले रखा गया है।’
जापानी और अमेरिकी नेताओं द्वारा दिये गए बयान में ताइवान जलडमरूमध्य में ‘शांति और स्थिरता’ के महत्व का भी उल्लेख था। रिचर्ड निक्सन व इसाकू सातो के बीच 1969 में हुई चर्चा के बाद यह पहला मौका है जब किसी जापानी प्रधानमंत्री ने ताइवान को लेकर अमेरिका से चर्चा की हो। इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा के साथ पहली व्यक्तिगत द्विपक्षीय बैठक के बाद कहा था कि आमने-सामने बैठकर वार्ता करने का कोई विकल्प नहीं है। बाइडन ने सुगा (72) के साथ व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में हुई जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही थी। यह किसी अन्य देश के नेता के साथ बाइडन की आमने-सामने की पहली बैठक थी।
In the wake of rising #COVID19 cases, a day-long 'Corona Curfew' has been imposed in Uttarakhand
Visuals from Dehradun pic.twitter.com/otCFig6R8i
— ANI (@ANI) April 18, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें