BHU की घटना को लेकर माफी मांगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : राहुल गांधी

जामनगर: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने वाराणसी के काशी हिंदू विद्यालय (बीएचयू) की छात्राओं पर हुई पुलिस की कार्रवाई के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री को माफी मांगने को कहा. गौरतलब है कि छेड़छाड़ की एक घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहीं छात्राओं पर पुलिस ने कार्रवाई की थी. गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले राज्य का तीन दिन का दौरा कर रहे राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री को माफी मांगनी चाहिए क्योंकि घटना उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हुई.

क्या कहा राहुल ने?
उन्होंने कहा, ‘बीएचयू की घटना भाजपा का ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का संस्करण है. और जब वे (लड़कियां) अपने अधिकारों की मांग करें तो उन्हें पीटें. घटना प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में हुई. मोदीजी को बीएचयू के छात्रों से माफी मांगनी चाहिए और तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए.’ इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष ने छात्राओं पर पुलिस के लाठी चार्ज को लेकर ट्विटर पर भी भाजपा की आलोचना की थी. बात दें शनिवार की रात को हुए एक विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस के कथित लाठी चार्ज में कई छात्र-छात्राएं तथा दो पत्रकार घायल हो गए थे.

तीन दिन के गुजरात दौरे पर हैं
राहुल ने गुजरात के अपने तीन दिवसीय दौरे की शुरूआत करते हुए नोटबंदी और जीएसटी के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. साथ ही उन्होंने मोदी के राज्य का मुख्यमंत्री रहने के दौरान शुरू किये गए विकास के ‘गुजरात मॉडल’ की भी जमकर आलोचना की. वहां इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. गुजरात में उनकी पार्टी दो दशकों से अधिक समय से सत्ता से बाहर है. 47 वर्षीय कांग्रेस उपाध्यक्ष ने यहां प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर में पूजा करके दिन की शुरूआत की. उन्होंने रोड शो के दौरान लोगों के साथ संवाद किया. उन्होंने सौराष्ट्र में द्वारका-जामनगर मार्ग पर बैलगाड़ी की सवारी भी की. इस दौरान कई स्थानों पर उनका स्वागत किया गया.

हार्दिक पटेल ने किया राहुल का अभिवादन
राहुल का पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने अभिवादन किया. हार्दिक प्रदेश की भाजपा सरकार के कटु आलोचक हैं. हार्दिक ने आज सुबह ट्वीट करके गुजरात में राहुल का स्वागत किया. गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य है. हार्दिक ने अपने ट्वीट में कहा, ‘कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुलजी का गुजरात में हार्दिक स्वागत है–जय श्रीकृष्ण.’ विभिन्न स्थानों पर अपने संक्षिप्त भाषण में राहुल ने नोटबंदी और अन्य मुद्दों पर मोदी पर निशाना साधा.’ उन्होंने राजग शासन में बेरोजगारी के मुद्दे को उजागर किया और राज्य में अपनी पार्टी के सत्ता में आने पर गुजरात के किसानों की समस्याओं का समाधान करने का वादा किया.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts