अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि वह मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन से होने वाले कई वस्तुओं के आयात पर लगाये गये शुल्क को तुरंत नहीं हटाने वाले हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप सरकार द्वारा चीन के साथ किये गये प्रारंभिक व्यापार सौदे को भी वह फिलहाल रद्द नहीं करने वाले हैं।
बाइडन का कहना है कि वह अमेरिका के भू-राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के साथ भविष्य की बातचीत में अपने लाभ को अधिकतम रखना चाहते हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स के स्तंभकार थॉमस फ्रीडमैन से बात करते हुए बाइडन ने कहा, ”मैं कोई तात्कालिक कदम नहीं उठाने जा रहा हूं और शुल्क पर भी यही बात लागू होती है।
Work is going on at war-footing both at centre & state level for vaccine distribution plan in terms of maintaining cold chain, having appropriate storehouses available, developing strategy, training vaccinators & availability of syringes: Dr Randeep Guleria, Director,AIIMS Delhi https://t.co/WY85fbwsXr
— ANI (@ANI) December 3, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें