बिहार विधानसभा आम चुनाव के पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर सख्त सुरक्षा के बीच बुधवार को मतदान होगा। इन सीटों पर मतदान के साथ ही 1066 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो जाएगा। उम्मीदवारों में आठ मंत्री सहित 952 पुरुष व 114 महिला प्रत्याशी शामिल हैं।
पहले चरण में जिन आठ मंत्रियों के भाग्य का फैसला होना है, इनमें कृषि मंत्री प्रेम कुमार, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री जयकुमार सिंह, भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री राम नारायण मंडल, श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा, खनन मंत्री बृजकिशोर बिंद, परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला शामिल हैं।
पहले चरण के चुनाव को लेकर राज्य के 2 करोड़ 14 लाख 84 हजार 787 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1 करोड़ 12 लाख, 76 हजार 396 पुरुष, 1 करोड़ 01 लाख 29 हजार 101 महिला और 599 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं। इनके अतिरिक्त 78 हजार 691 सर्विस वोटर मतदान करेंगे। पहले चरण के मतदान में 4 लाख 45 हजार 628 नये वोटर अपना वोट डालेंगे। पहले चरण के मतदान को लेकर राज्य में 31,380 बूथ बनाए गए हैं।
सोशल डिस्टेंसिंग से होगा मतदान
चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार सभी बूथों पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मतदान होगा। प्रति बूथ अधिकतम एक हजार मतदाता मतदान में शामिल होंगे। मतदाताओं को मास्क, गमछा या तौलिया से मुंह ढंक कर मतदान के लिए जाना होगा। बूथों पर थर्मल थर्मामीटर से मतदाताओं के शरीर के तापमान की जांच होगी, उनके हाथ सेनेटाइज कराये जाएंगे और इसके बाद दायें हाथ का ग्लब्स देकर मतदान का अवसर प्रदान किया जाएगा।
483 कंपनियों की तैनाती
पहले चरण के चुनाव को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर अर्द्वसैनिक बलों की तैनाती की गयी है। चुनाव को लेकर केंद्रीय पारा मिलिट्री फोर्स की 483 कंपनियों को तैनात किया गया है। वहीं, विशेष हेलीकॉप्टर से अर्द्धसैनिक व पुलिस बलों के वरीय अधिकारी व जवान आकाश मार्ग से निगरानी रखेंगे। वहीं, स्थानीय पुलिसकर्मियों के द्वारा मतदान क्षेत्रों में गश्ती की जाएगी। नाव से दियारा इलाकों में गश्ती की जाएगी।
31,380 ईवीएम का होगा इस्तेमाल
पहले चरण के चुनाव को लेकर 31 हजार 380 ईवीएम व 31,403 बैलेट यूनिट का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं, मतदाताओं को मतदान के बाद अपने वोट को देखने के लिए 31,380 वीवी पैट का इस्तेमाल किया जाएगा।
इंफो :-
16 जिलों में पहले चरण में होगा मतदान
1066 उम्मीदवार है चुनाव मैदान में
2,14,84,787 मतदाता करेंगे अपने मतदान का प्रयोग
1,12,76,396 हैं पुरुष मतदाता
1,01,29,101 हैं महिला वोटर
599 हैं थर्ड जेंडर
78,691 हैं सर्विस वोटर
4,45,628 हैं नए वोटर
31,380 हैं बूथों की संख्या
483 कंपनी सुरक्षाबलों की तैनाती
Moradabad: A team of security personnel visited women passengers & interacted with them under Indian Railways' initiative "Meri Saheli".
A passenger said, "I usually travel alone, it's good step. I really felt nice that they visited us & enquired about our safety." (27.10.2020) pic.twitter.com/2973rgsPQe
— ANI UP (@ANINewsUP) October 27, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें