बिहार:COVID19 के खिलाफ लड़ाई में नागरिकों
को एकजुट करने के लिए आज रात 9 बजे
पीएम मोदी के प्रकाश दीया और मोमबत्तियों
को देखने के मद्देनजर पटना में बेचे जा रहे मिट्टी के दीपक
आज रात 9 बजे
आज रात 9 बजे
पीएम मोदी ने देश से 5 अप्रैल को यानी आज रात 9 बजे घर
के बाहर या बालकनी में दीपक लगाने के लिए आग्रह किया है।
मोदी के आह्वान से अलग आज जो तिथि और योग बन रहे हैं,
उनमें घर की दहलीज पर दीपक लगाने की परंपरा वैसे भी है।
रविवार को दिन में मदन द्वादशी और रात 9 के पहले त्रयोदशी
तिथि लग जाएगी। दोनों ही तिथियों में सनातन परंपरा में घर
की दहलीज या आंगन में दीपक लगाने का नियम बताया गया है।
मोदी के दीपक लगाने की अपील को कुछ लोग विज्ञान से जोड़ रहे हैं,
तो कुछ मनोविज्ञान से। लेकिन, पद्मश्री डॉ. के.के.अग्रवाल ने इसे
योग वासिष्ठ ग्रंथ के सामूहिक चेतना के सिद्धांत
पर आधारित बताया है।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।