कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने संयुक्त घोषणा पत्र (Common manifesto ) जारी करने के मौके पर कहा कि BJP बिहार में तीन गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. एक JDU के साथ, एक LJP के साथ और एक ओवैसी के साथ.
मद्देनजर महागठबंधन (Grand alliance) में शामिल दलों ने संयुक्त घोषणा पत्र (Common manifesto ) जारी कर दिया है. इसको लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में नेता प्रतिपक्ष व अलायंस के नेता तेजस्वी यादव (Tejaswi yadav) ने ‘प्रण हमारा संकल्प बदलाव का’ टैग लाइन के साथ घोषणापत्र की मुख्य बातें मीडिया से साझा कीं. इस मौके पर तेजस्वी ने बिहारवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नवरात्रि (Navratri) का पहला दिन है और आज हम लोग कलश का स्थापना कर संकल्प लेते हैं. हमने भी अपने घर में कलश की स्थापना की है और संकल्प लिया है. ‘प्रण हमारा संकल्प बदलाव का’ ये सच होने वाला है. हमने संकल्प लिया है कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हम पहली कैबिनेट (Cabinet) में पहली कलम से 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे.
तेजस्वी यादव ने यह ऐलान भी किया कि इंटरव्यू में जाने के लिए अभ्यर्थियों को किराया भी दिया जाएगा. इसके साथ ही कर्पूरी श्रम केंद्र पूरे देश मे खोलेंगे. नियोजित शिक्षकों को समान काम समान वेतन देंगे. पुल पुलिया पूरे बिहार में दुरुस्त करेंगे. हमारी सरकार ने तय किया था बिहटा में एयरपोर्ट बनेगा. बिजली के क्षेत्र में बिहार में उतना उत्पादन नहीं है, बिजली खरीद कर सरकार बेचती है, लेकिन हमारा जोर उत्पादन पर होगा.
तेजस्वी ने कहा कि किसानों के कृषि ऋण माफ करेंगे. जीविका दीदी को नियमित वेतन और राशि बढ़ाएंगे. बंद चीनी मिलों को खोलेंगे. बेरोजगारी दूर करने की दिशा में कदम बढ़ाएंगे. अब तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला है, इसके लिए संघर्ष करेंगे. उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प तो अमेरिका से आकर बिहार को तो विशेष राज्य का दर्जा नहीं दे देंगे.
Bhopal: Congress party releases its manifesto for the upcoming by-election to the legislative assembly of Madhya Pradesh.
Former Chief Minister Kamal Nath, Digvijaya Singh and other leaders of the party present. pic.twitter.com/gVRV5rWpUq
— ANI (@ANI) October 17, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक क