दिल्ली में आरोप प्रत्यारोप की राजनीति एक बार फिर शुरू हो गई है. बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने राजधानी दिल्ली में आप और कांग्रेस पार्टी पर सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण के मुद्दे को नजरअंदाज करने का आरोप लगया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय दिल्ली में मस्जिद बनने लगते हैं.
नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने दिल्ली में सड़कों और सरकारी जमीन पर मस्जिदों के तेजी से बढ़ने का आरोप लगाया है. इस आरोप के बाद अब सांसद प्रवेश वर्मा ने इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया है. प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया है कि दोनों ही पार्टियां इस मुद्दे को नजरअंदाज कर रही है.
कांग्रेस और आप ने बीजेपी पर सांप्रदायीकरण का आरोप लगाया
सांसद ने कहा कि उनके पास अतिक्रमण के सबूत हैं. उन्होंने दावा किया कि शहर में सरकारी जमीन या सड़क किनारे करीब सौ मस्जिदें हैं. इस बीच कांग्रेस और आप के नेताओं ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए उस पर दिल्ली विधानसभा चुनावों में राजनीतिक लाभ के लिए इस मुद्दे का ‘सांप्रदायीकरण’ करने का आरोप लगाया.
चुनाव के समय बनने लगते हैं मस्जिद- प्रवेश वर्मा
सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि वह इस मुद्दे को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से मिलेंगे. उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर मस्जिद बनाने की इजाजत कौन दे रहा है. प्रवेश वर्मा ने कहा कि जब भी चुनाव का समय आता है दिल्ली में मस्जिद निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाती है.