राजस्थान हाईकोर्ट ने स्पीकर के नोटिस के खिलाफ असंतुष्ट विधायकों की याचिका पर सुनवाई सोमवार तक के लिए स्थगित दी। इससे सचिन पायलट गुट को 4 दिनों के लिए राहत मिल गई.
जयपुर: राजस्थान में राजनीतिक बगावत ने हर रोज एक नया मोड़ ले रही है. विधायकों की खरीद फरोख्त से जुड़ी ऑडियो क्लिप के मामले में जहां एसओजी ने संजय जैन को गिरफ्तार कर लिया है. तो वहीं राजस्थान कथित ऑडियो से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का नाम जोड़ने पर बीजेपी ने जयपुर के अशोक नगर थाने में रणदीप सुरजेवाला समेत कई कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शुक्रवार को राजस्थान हाईकोर्ट ने स्पीकर के नोटिस के खिलाफ असंतुष्ट विधायकों की याचिका पर सुनवाई सोमवार तक के लिए स्थगित दी। इससे सचिन पायलट गुट को 4 दिनों के लिए राहत मिल गई.
राजस्थान के बीजेपी नेता जीसी कटारिया ने कहा कि होम एंड चीफ सेकंड्स ने फोन टैपिंग की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. क्या प्राधिकरण के बिना फोन टैप करना हमारे नागरिक अधिकारों का उल्लंघन नहीं है?. हम फ्लोर टेस्ट की मांग नहीं करते हैं, लेकिन अगर अशोक गहलोत जी को लगता है कि उनके पास बहुमत है, तो उन्हें विधानसभा में यह साबित करना चाहिए.
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें