बीजेपी नेता और एक्ट्रेस सोनाली फोगाट का गोवा में निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक उनका निधन हार्ट अटैक के चलते हुआ।
- एक्ट्रेस सोनाली फोगाट का गोवा में निधन हो गया है।
- वो अपने स्टाफ मेंबर्स के साथ गोवा पहुंची थीं।
- मालूम हो कि वो बीजेपी की नेता भी थीं।
एंटरटेनमेंट जगत से दुखद खबरा सामने आ रही है। एक्ट्रेस सोनाली फोगाट का गोवा में बीती रात निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हुआ। मालूम हो कि वो बीजेपी की लीडर भी थीं। सोनाली पिछले विधनसभा चुनावों में उन्होंने आदमपुर सीट से कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा था।
सोनाली 41 साल की थीं और गोवा अपने स्टाफ मेंबर्स के साथ गई हुई थीं। यहां उनकी तबीयत बिगड़ी और हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया।
6 साल पहले हुआ था पति का निधन
सोनाली का जन्म 21 सितंबर 1979 को हरियाणा के फतेहाबाद में हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने संजय फोगाट से शादी की थी लेकिन साल 2016 में वो हिसार स्थित अपने फार्महाउस में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत मिले थे। मालूम हो कि सोनाली की एक बेटी भी हैं।
Ahmedabad, Gujarat | I received text saying CBI, ED cases would be taken back if you leave the party & break it while leaving it, they also promised me the post of CM. I am not here to become CM, but to give best education to students across country: Delhi Dy CM, Manish Sisodia https://t.co/pjHbfawcmZ pic.twitter.com/Uy2dWrNmnZ
— ANI (@ANI) August 22, 2022
संद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें