सिहोर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल (2014 से 2019) में स्वच्छता अभियान पर विशेष जोर दिया था। इस पहल की आम हो या खास सभी ने तारीफ की। इसी का असर है कि अब पूरे देश में अधिकतर लोग साफ-सफाई को लेकर काफी जागरूक हो गए हैं।
एक बार फिर सरकार की डोर मोदी के हाथों में ही है और वे इस अभियान में कोई ढिलाई बरतने के मूड में नहीं हैं। हाल ही संसद में भाजपा सांसदों अनुराग ठाकुर और हेमा मालिनी ने झाड़ू लगाकर मिसाल भी पेश की थी। हालांकि भाजपा की ही एक सांसद के सफाई को लेकर दिखाए गए रुख को देखकर लोगों में काफी नाराजगी है।
भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कह रही हैं कि हम नाली साफ करवाने के लिए नहीं बने हैं। हम आपका शौचालय साफ करने के लिए बिल्कुल नहीं बनाए गए हैं। हम जिस काम के लिए बनाए गए हैं, वो काम हम ईमानदारी से कर रहे हैं।