नई दिल्ली: पाकिस्तान मीडिया ने बताया कि गुलशन-ए-इकबाल में कराची विश्वविद्यालय मस्कान गेट के सामने एक चार मंजिला इमारत में विस्फोट में कम से कम तीन लोग मारे गए हैं और 15 अन्य घायल हो गए हैं।
विस्फोट स्थल पर बचाव और राहत अभियान चल रहा है। ट्विटर पर फुटेज और दृश्यों से पता चला कि इमारत के बुनियादी ढांचे को कितना नुकसान पहुंचा है। इस धमाके के इमारत की दूसरी मंजिल पर होने की आशंका है। धमाका इतना ज्यादा जबरदस्त था कि पास की इमारतों की खिड़कियों के साथ-साथ कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है।
https://twitter.com/U_3322/status/1318789949710282754
डॉन ने चश्मदीदों का हवाला देते हुए बताया कि विस्फोट की प्रकृति का अभी तक पता नहीं चला है। लेकिन पुलिस ने कहा है कि यह एक सिलेंडर विस्फोट है। बम निरोधक दस्ता विस्फोट के कारण की पुष्टि करेगा।
एक दिन पहले, शीरीन जिन्ना कॉलोनी के पास एक बस टर्मिनल के प्रवेश द्वार पर एक बम विस्फोट होने से पांच लोग घायल हो गए थे।
कई ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने वीडियो साझा किए, जिसमें इमारत को नुकसान और घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
कराची में विस्फोट एक ऐसे समय में हुआ है जब शहर विपक्षी दलों के एकजुट मोर्चे द्वारा इमरान खान सरकार के खिलाफ प्रतिरोध का केंद्र बन गया है। सिंध पुलिस के लगभग सभी पुलिस अधिकारियों ने पीएमएल-एन नेता सफदर अवान की गिरफ्तारी के दौरान सिंध के आईजीपी मुश्ताक मेहर के अपमान के विरोध में छुट्टी के लिए आवेदन किया था।
Yes… It seems it has begun.@ImranKhanPTI must resign.
Three people reportedly killed and 15 injured after an explosion was reported at a building near Karachi University’s Maskan gate in Gulshan-e-Iqbal area of #Karachi.#KarachiBlast #BlastInKarachi #Pakistan #Sindh https://t.co/4szBhhjYeP pic.twitter.com/iMkpbTTz2a
— Shivani dhillon (@shivani_sikh) October 21, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें