ब्लूमबर्ग बिजनेस फोरम PM मोदी बोले- दुनिया के लिए भारत में निवेश का सुनहरा मौका

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं और इस सिलसिले में कई आयोजनों में हिस्सा ले रहे हैं. आज न्यूयॉर्क में ब्लूमबर्ग ग्लोबल बिजनेस समिट में पीएम नरेंद्र मोदी ने दुनियाभर के उद्योगपतियों को भारत आने का न्योता दिया और कहा कि हमारी नई सरकार को अभी तीन-चार महीने से ज्यादा नहीं हुए हैं. ये तो अभी शुरुआत हुई है और अभी लंबा समय आगे बाकी है. इस सफर में भारत के साथ पार्टनरशिप करने के लिए ये पूरे विश्व के बिजनेस वर्ल्ड के लिए सुनहरा मौका है.

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले ही हमारी सरकार ने कॉर्पोरेट टैक्स में भारी कमी करने का फैसला लिया है. ये निवेश के लिए बेहद क्रांतिकारी कदम है. इसके बाद बिजनेस वर्ल्ड के जितने भी लोगों से बात-मुलाकात हुई है वो इसे बहुत ऐतिहासिक मान रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आज भारत की जनता उस सरकार के साथ खड़ी है जो बिजनेस सेंटीमेंट सुधारने के लिए बड़े से बड़े और कड़े से कड़े फैसले लेने में पीछे नहीं हटती है.

आज भारत के करीब-करीब हर नागरिक के पास यूनीक आई डी है, मोबाइल फोन और बैंक अकाउंट है जिसके कारण तय सर्विस डिलीवरी में तेजी आई है और लीकेज बंद हुई है. इसके अलावा ट्रांसपेरेंसी कई गुना बढ़ी है. टैक्स रिफॉर्म्स के अलावा अलावा, दुनिया का सबसे बड़ा फाइनेंशियल इन्कलूजन भारत में बहुत कम समय में हुआ है. करीब 370 मिलियन लोगों को बीते 4-5 साल में बैंकिंग से पहली बार जोड़ा गया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर भी खासा जोर दिया कि इनोवेशन को लेकर जो प्रोत्साहन भारत के युवाओं को मिल रहा है, उसके कारण अमेरिका और चीन के बाद भारत यूनीकॉर्न्स के मामले में तीसरे नंबर पर है. भारत आज दुनिया के सबसे बड़े इंजीनियरिंग एजूकेशन बेस और सबसे मजबूत रिसर्च और डेवलपमेंट वाले देशों में से एक है.

पिछले कुछ समय में भारत ने आर्थिक मोर्चे पर कई आयाम हासिल किए हैं जिनमें से लॉजिस्टिक परफॉर्मेंस इंडेक्स में 10 रैंक का उछाल काफी अहम है. इसके अलावा ग्लोबल कम्पिटीटिवनेस इंडेक्स में 13 अंक का उछाल, ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में 24 नंबर का सुधार काफी खास हैं. वहीं सबसे अहम है वर्ल्ड बैंक की ईज ऑफ डूईंग बिजनेस में 65 रैंक का सुधार अभूतपूर्व हैं, असाधारण हैं.

पीएम ने ब्लूमबर्ग ग्लोबल बिजनेस समिट में कहा कि में हमने डी-रेगुलेशन, डी-लाइसेंसिंग और डी-बॉटलनैकिंग की मुहिम चलाई है. ऐसे ही आर्थिक सुधार के कारण हर ग्लोबल रैंकिंग में भारत निरंतर बेहतर प्रदर्शन करता जा रहा है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts