बताया जा रहा है कि संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. हालांकि उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. आपको बता दें कि इसके पहले कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर बॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेता आ चुके हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें मुंबई के लीलावती अस्तपताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. हालांकि उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. फिलहाल संजय दत्त को नॉन-कोविड वार्ड में भर्ती करवाया गया है. अगर सब-कुछ ठीक रहा तो कल उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी और उन्हें घर भेज दिया जाएगा. आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान संजय दत्त परिवार से दूर रह रहे हैं. दोनों बच्चे मान्यता के पास थे.
आपको बता दें कि इसके पहले कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर बॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेता आ चुके हैं. अभी हाल में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. हालांकि दोनों ही अभिनेताओं ने क्वारंटीन रहकर अपने आप को कोरोना वायरस की जद से बाहर निकाल लिया.
61 साल के संजय दत्त आईसीयू में
- फिल्म अभिनेता संजय दत्त को मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
- रिपोर्ट्स की मानें तो 61 साल के संजय दत्त को ऑक्सीजन लेवल कम होने और बेचैनी की वजह से अस्पताल लाया गया था.
- आनन-फानन में उनका एंटीजन टेस्ट किया गया , जो निगेटिव निकला.
- आरटी पीसीआर के लिए उनका स्वाब टेस्ट भी किया गया है.
- उन्हें आईसीयू के नॉन कोविड वार्ड में रखा गया है.
- फिल्मों की बात करें तो संजय दत्त की ‘ सड़क 2 ‘ इसी महीने रिलीज होने वाली है.
- इसमें उनके साथ पूजा भट्ट , आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर भी नजर आने वाले हैं.
- लंबे अर्से बाद एक बार फिर से महेश भट्ट ने निर्देशन की बागडोर इस फिल्म से संभाली है.
10 दिन पहले मनाया 61वां बर्थडे
- 29 जुलाई , 1959 को मुंबई में जन्में संजय ने 10 दिन पहले ही अपना 61वां जन्मदिन मनाया है.
- वे दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त और अभिनेत्री नरगिस के इकलौते बेटे हैं.
संजय ने तीन शादी की है
- संजय दत्त की पहली शादी एक्ट्रेस ऋचा शर्मा से (1987) हुई थी , लेकिन साल 1996 में ऋचा की ब्रेन ट्यूमर से डेथ हो गई.
- इसके बाद उन्हें रिया पिल्लई का साथ मिला और दोनों ने शादी कर ली , लेकिन ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई और दोनों ने तलाक ले लिया (1998 – 2005).
- रिया से अलग होने के बाद संजय ने मान्यता से तीसरी शादी (2008) की , जिनसे उनके 2 जुड़वां बच्चे शाहजान और इकरा हैं.
- बता दें कि लॉकडाउन के समय संजय दत्त मुंबई में अकेले रह रहे थे.
- उनका परिवार दुबई में किसी काम से गया था और लॉकडाउन के दौरान वहीं फंस गया था.
मां की बीमारी के दौरान ड्रग के आदी हो गए थे संजू
- संजय दत्त ने एक इंटरव्यू में कहा था , ” मैंने उस टाइम ड्रग लेना शुरू किया था , जब मेरी मां (नरगिस) के कैंसर का ट्रीटमेंट चल रहा था.
- फिल्म ‘ रॉकी ‘ की शूटिंग चल रही थी और मैं ड्रग का आदी हो गया था.
- मुझे याद है , एक बार मैंने 1 किलो हेरोइन जूतों में रखकर ट्रेवल किया था और उस टाइम मेरी दोनों बहनें भी मेरे साथ फ्लाइट में थीं.”
बॉलीवुड में बढ़ रहा कोरोना और सांस की तकलीफ
- मुम्बई में बढ़ते कोरोना संक्रमण से फिल्मी सितारे भी नहीं बच पा रहे.
- जया बच्चन को छोड़ अमिताभ बच्चन का पूरा परिवार कोरोना से पीड़ित रहा.
- अभिषेक बच्चन 28 दिनों के बाद आज ही ठीक होकर घर लौटे हैं.
- उनके पहले कैंसर से इरफान खान और बीते दिनों कार्डियक अरेस्ट से सरोज खान का निधन हो गया.
Actor Sanjay Dutt (in file pic) admitted to Lilavati hospital in Mumbai after he complained of breathlessness. His COVID-19 report is negative but he is still there for some time just for medical observation. He is perfectly fine: Lilavati hospital, Mumbai, Maharashtra pic.twitter.com/YTWomFsFtX
— ANI (@ANI) August 8, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें