अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत ने बॉलीवुड को दो भागों में बांट दिया है. फिल्म जगत से जुड़े कई लोगों ने इस उद्योग के क्रूर और अक्षम्य व्यवहार विशेषकर फिल्मी दुनिया में बाहर से आने वाले लोगों के प्रति को व्यक्त करते हुए बॉलीवुड के खोखलेपन को लेकर निशाना साध रहे हैं. इस बीच सोनू निगम (Sonu Nigam) ने कुछ दिन पहले ही म्यूजिक इंडस्ट्री से ‘सुसाइड’ की खबर आने की बात कहकर सभी को चौंका दिया था. अब एक और वीडियो में उन्होंने टी सीरीज कंपनी के मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) का नाम लेते हुए धमकी दी है.
उन्होंने इस वीडियो में मॉडल मरीना कुंवर का नाम लेते हुए धमकी दी है. उन्होंने यह भी कहा है कि अगर उन्होंने पंगा लिया तो मरीना का वीडियो यूट्यूब पर शेयर कर देंगे. इस वीडियो में पहली बार सीधा नाम लेते हुए सोनू निगम ने कहा, ‘भूषण कुमार, अब तो तेरा नाम मुझे लेना ही पड़ेगा और अब तू ‘तू’ के ही लायक है. तूने गलत आदमी से पंगा ले लिया है. तू भूल गया वो टाइम जब तू मेरे घर पर आकर, मेरे घर पर आकर ‘भाई भाई मेरी एलबम कर दो, भाई दीवाना कर दो, भाई मुझे सहारा श्री से मिलवा दो, स्मिता ठाकरे से मिलवा दो.. भाई बाल ठाकरे से मिलवा दो, भाई अबु सलेम से बचा लो… याद है न अबु सलेम से बचा लो…याद है ने ये सब बातें…’
उन्होंने आगे कहा,’ मैं तुझे कह रहा हूं अब तू मेरे मुंह मत लगना. ‘मरीना कुंवर याद है न, वो क्यों बोली और क्यों बैकआउट हुई.. ? ये मुझे नहीं पता, मीडिया को पता है. माफिया इस तरह फंक्शन करता है. उसका वीडियो मेरे पास पड़ा है. अब अगर तूने मेरे से पंगा लिया तो उसका वीडियो मैं अपने यूट्यूब चैनल पर डाल दूंगा और बहुत धूमधाम से डालूंगा. मेरे मुंह मत लगना…’
इससे पहले सोनू निगम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक एक वीलॉग शेयर किया था. वीलॉग में सोनू ने कहा था, ‘गुड मॉर्निंग, नमस्ते… मैंने बहुत दिनों से वीलॉग नहीं किया. असल में मेरा मूड नहीं था. पूरा भारत कई प्रेशर से गुजर रहा है. एक तो मेंटल और इमोशनल प्रेशर, सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद में. दुख होना लाजमी भी है, क्योंकि अपने सामने एक जवान जिंदगी को जाते हुए देखना आसान नहीं है.’
उन्होंने आगे कहा था,’ मैं इस वीलॉग से एक रिक्वेस्ट करना चाहता हूं, खासकर म्यूजिक इंडस्ट्री से. क्योंकि आज सुशांत सिंह राजपूत मरा है. एक एक्टर मरा है. कल को आप किसी सिंगर के बारे में भी ऐसा सुन सकते हैं या फिर किसी म्यूजिक कंपोजर के बारे में भी. या किसी गीतकार के बारे में सुन सकते हैं. क्योंकि म्यूजिक इंडस्ट्री का जो माहौल है हमारे देश में, फिल्मों से बड़ा माफिया म्यूजिक इंडस्ट्री में है दुर्भाग्य से.’
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें