ब्रिटेन (UK) अब आधिकारिक तौर पर आर्थिक मंदी (Economic recession) की गिरफ़्त में आ गया है. अप्रैल और जून के बीच में ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था (UK Economy) में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है. जनवरी-मार्च के मुकाबले अप्रैल-जून में ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में 20.4 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई
Rajasthan: CM Ashok Gehlot and other Congress leaders visited Gangana, Jodhpur district today to express condolence to the 11 members of a family who were found dead at their home. The family had migrated from Pakistan and its 11 members were found dead on August 9. pic.twitter.com/t9eFItDXkZ
— ANI (@ANI) August 12, 2020
लंदन. कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) और लॉकडाउन के बाद ब्रिटेन (UK) अब आधिकारिक तौर पर आर्थिक मंदी (Economic recession) की गिरफ़्त में आ गया है. अप्रैल और जून के बीच में ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था (UK Economy) में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है. जनवरी-मार्च के मुकाबले अप्रैल-जून में ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में 20.4 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई. लॉकडाउन के दौरान पाबंदियों की वजह से दुकानें बंद थीं और इसलिए घरेलू सामानों की खपत और बिक्री भी कम हुई. फ़ैक्ट्रियों में होने वाले उत्पादन और निर्माण कार्य में भी रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है.
BBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक इन सभी वजहों से ब्रिटेन साल 2009 के बाद अब पहली बार इतनी बुरी तरह आर्थिक मंदी की चपेट में है. ब्रिटेन के ऑफ़िस फ़ॉर नेशन स्टैटिस्टिक्स (ओएनएस) ने उम्मीद जताई है कि जून के बाद से अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटेगी क्योंकि अब लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील दी जा चुकी है. बताया गया है कि मंदी की सबसे ज़्यादा मार हॉस्पिटैलिटी सेक्टर पर पड़ी है.
Maharashtra: Gondia police recovered IED explosives planted by Naxalites during a search operation at Murkutdoh-Sonegaon village of Salekasa Tahsil. Police also recovered an IED detonator, wire, and a battery from the spot. pic.twitter.com/z5rIzScErH
— ANI (@ANI) August 12, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें