अगर आप ज़्यादा डेटा का इस्तेमाल करते हैं तो हर दिन 10GB देने वाला बीएसएनएल (BSNL) का यह प्लान बेस्ट है..
ज़्यादा डेटा (internet data) मायने रखता है. फिल्में डाउनलोड करना, ऑनलाइन गाने सुनने के लिए ज़्यादा इंटरनेट डेटा चाहिए होता है. ऐसे में ग्राहक कम कीमत में ज़्यादा डेटा वाला प्लान ढूंढते हैं, तो अगर आप भी ज़्यादा इंटरनेट डेटा चाहते हैं BSNL आपके लिए दो ऑप्शन पेश कर रही है.
बीएसएनएल ने ग्राहकों के लिए 96 रुपये और 236 रुपये जैसा सस्ता प्लान लॉन्च किया है. इन दोनों प्लान की सबसे खास बात इसमें हर दिन मिलने वाला 10GB डेटा है
96 रुपये में मिलने वाले फायदे
बीएसएनएल के 96 रुपये वाले इस प्लान में यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है. मोबाइल डेटा की बात करें तो यह ज़्यादा डेटा इस्तेमाल करने वालों के लिए बेस्ट प्लान है. इसमें ग्राहकों हर दिन 10 जीबी 4G डेटा उपलब्ध कराया जा रहा है.
टेलिकॉम टॉक की छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस प्लान में ग्राहकों को कॉल या SMS के लिए किसी तरह का बेनिफिट नहीं दिया जा रहा है.