वित्त मंत्रालय ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि पिछले साल की तरह इस साल भी बजट पेपरलेस होगा. इससे खर्च में कमी आयेगी. आगे जानकारी देते हुए बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट 1 फरवरी को पेश किया जायेगा. वित्त मंत्रालय ने एक नई जानकारी दी कि 1फरवरी को वित्त मंत्री के बजट भाषण के बाद बजट से संबंधित सभी दस्तावेज ‘यूनियन बजट मोबाइल एप’ पर उपलब्ध होंगे. यह एप एंड्राइड और एपल आईओएस प्लेफार्म पर उपलब्ध होगा.
कौन होंगे शामिल
वित्त मंत्रालय ने अपने ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि इस बजट के हलवा सेरेमनी में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और भागवत कराड के साथ मंत्रालय के सचिव शामिल होंगे. इसके अलावा मंत्रालय के उच्च अधिकारी के साथ बजट प्रेस के अधिकारी भी इस हलवा सेरेमनी में शामिल होंगे.
हलवा सेरेमनी
हलवा सेरेमनी के कार्यक्रम है जिसमें वित्त मंत्री एक बड़े बर्तन से हलवा निकालकर अपने साथियों को खिलाती हैं. इस सेरेमनी होने के बाद किसी भी अधिकारी और इससे जुड़े लोगों को घर जाने का अधिकार नहीं होता है. यह उस समय किया जाता है जब सारा बजट तैयार हो चूका होता है इसको फाइनल प्रिंटिग का काम शुरू होता है. यह बजट से संबंधित जानकारी लिक न हो इसलिए किया जाता है. हलांकि कोरोना की वजह से पिछले दो साल से यह बंद था. वही हलवा की जगह मंत्रालय में रसगुल्ला बांटा गया था.
बच्चे टाइम मैनेजमेंट अपनी मां से सीख सकते हैं। इस मामले में मां से बड़ा उदाहरण शायद ही कोई होगा। pic.twitter.com/dbM6FYFJ13
— Narendra Modi (@narendramodi) January 27, 2023
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें